एलडीएम यूबीआई ने जारी किये विभिन्न बैंको के बैलेंस इन्क्वारी फोन नंबर
आजमगढ़ 18 अप्रैल-- एलडीएम यूबीआई शंकर चन्द सामन्त ने बताया कि बैंको मे जाकर भीड़ लगाना जरुरी नहीं है, सिर्फ अपने मोबाइल से एक मिस्डकॉल कर अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। लॉकडाउन के बाद विभिन्न योजनाओं के तहत मजदूरों, किसानों, महिला जनधन खाताधारकों में डीबीटी के माध्यम से पैसा भेजा जा रहा है। जिससे आम जनता धनराशि की जानकारी के लिए बैंकों में जा रहे हैं। उन्होने बताया कि खाताधारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपने बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होने बताया कि ग्राहक अपने खाते का बैलेंस जानने के लिए दिये गये नम्बरों पर मिस्डकाल कर खाते का बैलेंस जान सकते हैं। उन्होने बताया कि केनरा बैंक नम्बर- 09015483483, 09015734734, भारतीय स्टेट बैंक 09223766666, 1800112211, पंजाब नेशनल बैंक 18001802222, 18001802223, 01202303090, बैंक ऑफ महाराष्ट्र 9222281818, एक्सिस बैक 18004195959, पंजाब एंड सिंध बैंक 7039035156, यूको बैंक 9278792787, देना बैंक 09278656677, 09289356677, बैंक ऑफ इंडिया 9015135135, आईसीआईसीआई 9594612612, इंडियन बैंक 9289592895, ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स 08067205757, एचडीएफसी 18002703333, 18002703355, कारपोरेशन बैंक 9268892688, आईडीबीआई 18008431122, यस बैंक 9223920000, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 09223008586, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 09015431345, बैंक ऑफ बड़ौदा 8468001111 तथा इलाहाबाद बैंक 9224150150 है।
Blogger Comment
Facebook Comment