.

.

.

.
.

आजमगढ़: घर के बाहर सोई महिला की धारदार हथियार से निर्मम हत्या

पवई थाना क्षेत्र के बखरिया गांव में हुई घटना, पुलिस छानबीन में जुटी 

आजमगढ़: पवई थाना क्षेत्र के बखरिया गांव में शुक्रवार की रात घर के बाहर सोई 42 वर्षीय महिला की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी शनिवार की सुबह हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने जिला मुख्यालय से डॉग स्क्वायड टीम व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया। घटना की छानबीन में अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सके हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पवई थाना क्षेत्र के बखरिया ग्राम निवासी सहबीर के चार पुत्रों में सबसे बड़ा त्रिभुवन व सबसे छोटा लालचंद दोनों आजीविका चलाने के लिए मुंबई में रहते हैं। जबकि दो बेटे सूर्यभान व रूपचंद गांव में स्थित पैतृक आवास पर अपने परिवार के साथ रहते हैं। सहबीर के बड़े पुत्र त्रिभुवन का अपनी 42 वर्षीय पत्नी रामावती से करीब 15 वर्ष पूर्व किसी बात को लेकर अनबन हुई। इसके बाद त्रिभुवन ने पत्नी से अपना संबंध तोड़ लिया और तभी से वह मुंबई से वापस अपने घर नहीं आया। नि संतान रामावती अपने बुजुर्ग ससुर सहबीर के साथ गांव के बाहर सड़क के किनारे स्थित अपने दूसरे आवास पर रहती थी। बताते हैं कि शुक्रवार की रात ससुर और बहू दोनो घर के बाहर सोए थे। रात में किसी समय वहां पहुंचे अज्ञात हमलावर रामावती के सिर पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ कई प्रहार कर उसे मौत की नींद सुला दिए। इस बात की भनक कुछ दूर चारपाई पर सोए ससुर सहबीर को नहीं हो सकी। शनिवार की सुबह बहू को चारपाई पर खून से लथपथ देख सहबीर के शोर मचाने पर गांव के लोग मौके पर जुटे। घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई। जानकारी पाकर एसपी ग्रामीण एन पी सिंह व सीओ फूलपुर मौके पर पहुंच गए। जिला मुख्यालय से डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया। खोजी कुतिया घटनास्थल से कुछ दूर स्थित नलकूप तक जाकर वहीं रुक गई। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने भी घटनास्थल का बारीकी से जांच कर नमूना लिया। पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment