.

.

.

.
.

आजमगढ़: उज्ज्वला के 224094 ग्राहकों को मिलेंगे मुफ्त गैस सिलेंडर

अप्रैल के प्रथम सप्ताह में सभी उज्ज्वला उपभोक्ताओं के बैंक खाते में सिलेंडर का पूरा मूल्य आ जाएगा

आजमगढ़: डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को उनके कलेक्ट्रेट सभागार में एलपीजी कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। उन्होंने बताया कि जिले में योजना के अंतर्गत तीन कंपनियों के कुल 224094 उपभोक्ता हैं। अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ही सभी उज्ज्वला उपभोक्ताओं के बैंक खाते में सिलेंडर का पूरा मूल्य आ जाएगा, जिससे भुगतान कर लाभार्थी सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं।
बताया कि लाभार्थियों के लिक किए गए बैंक खाते में अग्रिम रूप से मुफ्त एलपीजी सिलेंडर खरीदने के लिए इस राशि को अप्रैल के रिफिल लागत का पूर्ण आरएसपी अग्रिम रूप से स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया। ग्राहक प्रतिमाह एक सिलेंडर का हकदार है। लाभार्थी अंतिम रिफिल प्राप्त होने के 15 दिनों के बाद ही अगली रिफिल बुक कर सकता है। डिजिटल भुगतान करने के लिए कहा। एलपीजी कंपनियों निर्देश दिए कि सौ फीसद होम डिलिवरी सुनिश्चित कराएं। होम डिलिवरी में लगे कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर प्रदान किए जाएं। कहा कि होम डिलिवरी करते समय शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिग) का पूरा ध्यान रखें। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि रिटेल आउटलेट परिचारक, डिलिवरी ब्वॉय, पैक्ड और बल्क ड्राइवर, टैंक ट्रक ड्राइवर आदि का पांच लाख रुपये का बीमा किया गया है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment