.

.

.

.
.

आजमगढ़ :जिलाधिकारी ने बाहर से आये लोगों के लिए बने शेल्टर होम का निरीक्षण किया



सगड़ी विधायक बन्दना सिंह ने डीएम को आपदा राहत कोष के लिए सौंपा 03 माह का वेतन 

आजमगढ़ 01 अप्रैल-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा नवनीत इण्टरनेशनल स्कूल ऑफ़ साइंस, बघावर वि0ख0हरैया में कोरोना वायरस के दृष्टिगत बनाये गये 200 बेडेड शेल्टर होम का निरीक्षण किया गया। जिसमें अन्य जनपदों एवं प्रदेशों से आये हुए 11 व्यक्तियों को एहतियात के लिए 14 दिन के लिए एकांतवास सेन्टर में रखा गया है। ये लोग उन जगहों से आये हैं, जहाॅ पर कोरोना वायरस के मरीज पाये गये हैं।
इस दौरान जिलाधिकारी ने एकांतवास सेन्टर मे भर्ती व्यक्तियों से हाल-चाल एवं उनके खाने-पीने के बारे में जानकारी प्राप्त की। एकांतवास सेन्टर में रह रहे व्यक्तियों ने सेनेटाइजर और हैण्डवाश की मांग की गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सगड़ी को तत्काल सेनेटाइजर और हैण्डवाश उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि 14 दिन के अन्दर यदि कोरोना के कोई लक्षण आपके अन्दर नही पाये जाते हैं तो आपके सम्मानपूर्वक घर भेज दिया जायेगा। इसी दौरान विधानसभा सगड़ी की विधायक श्रीमती बंदना सिंह द्वारा कोरोना वायरस के पीड़ितों तथा असहाय व्यक्तियों की सहायता हेतु आपदा राहत कोष में सहायता राशि के रूप में 25000 रू0 एवं 51000 रू0 का दो चेक जिलाधिकारी को प्रदान किया गया। विधायक पहले भी अपनी निधि से 15 लाख की मदद की घोषणा कर चुकी हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment