.

.

.

.
.

आजमगढ़ : डीएम ने कोरोना वायरस की चेन को आरोग्य सेतु एप से तोड़ने की अपील किया

प्रत्येक कर्मचारी को यह लक्ष्य दें कि वह अपने परिवार व समुदाय में न्यूनतम 10 लोगों को इस एप से जोडे़ - एन  पी सिंह , डीएम 

आजमगढ़ : कोरोना वायरस की चेन को आरोग्य सेतु एप से तोड़ने की अपील डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह ने जनपदवासियों से की है। जिनके पास भी एंड्रॉवड फोन या आइओएस फोन है, वे आज ही इस एप को डाउनलोड करें व कोरोना संक्रमण के विरुद्ध चल रही वैश्विक लड़ाई में अपना सहयोग प्रदान कर अपनी सुरक्षा भी करें। उन्होंने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के नामित अधिकारियों के साथ बैठक में आवश्यक निर्देश दिए।डीएम ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक विभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ सरकारी, अ‌र्द्धसरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों के प्रत्येक कर्मी को इस एप को डाउनलोड करने के लिए निर्देशित करें। प्रत्येक कर्मचारी को यह लक्ष्य दें कि वह अपने परिवार व समुदाय में न्यूनतम 10 लोगों को इस एप से जोडे़ व उसके नंबर अपने पास सदैव रखें। जिससे विभागीय अधिकारी किसी भी समय रैंडम आधार पर चेकिग करके यह देख सकें कि उसके कर्मचारी ने स्वयं यह एप डाउनलोड किया है या नहीं एवं उसने किन 10 लोगों को इस एप से जोड़ा है। उसका सत्यापन भी कर सकें। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, उपायुक्त मनरेगा एवं श्रम रोजगार बीबी सिंह, डीआइओएस डा. वीके शर्मा, बीएसए अमरनाथ राय, डीडी कृषि डा. आरके मौर्य, डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे, डीएसओ देवमणि मिश्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment