.

.

.

.
.

मण्डलायुक्त एवं डीआईजी ने जरूरतमन्दों को उपलब्ध कराया खाद्य सामग्री एवं लन्च पैकेट

यदि किसी के द्वारा कालाबाजारी की जाती है तो उसके सम्बन्ध में कन्ट्रोल रूम में सूचना दें -कमिश्नर 

आज़मगढ़ 6 अप्रैल -- मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी एवं डीआईजी सुभाष चन्द्र दूबे ने लाकडाउन के कारण कतिपय मजदूरों/कामकारों को भोजन आदि की समस्या से बचाये रखने के उद्देश्य से सोमवार को रानी की सराय स्थित रामलीला मैदान में  लगभग 50 लोगों को पके पकाये भोजन के पैकेट के साथ ही आवश्यक खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई। समाजसेवी आशीष राय द्वारा लाकडाउन के कारण गरीबों के समक्ष आ रही समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए उपलब्ध कराये गये भोजन एवं खाद्य सामग्री को एक सराहनीय एवं साहसिक कदम बताते हुए वहाॅं उपस्थित अन्य क्षेत्रीय लोगों को भी आगे आने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा जब तक लाकडान की स्थिति है प्रशासन इस ओर सतर्क दृष्टि बनाये हुए है कि किसी को भी खाने पीने की कमी न होने पाये। उन्होंने यह भी कहा कि राहत सामग्री उपलब्ध कराने में प्रशासन के साथ साथ स्वयंसेवी संस्थाओं एवं समाज सेवियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है, जो काफी प्रशसंनीय है। उन्होंने कहा कि फल सब्जी, खाद्य सामग्री आदि की पर्याप्त उपलब्धता बनी हुई तथा ओवर रेटिंग की शिकायतें नहीं मिल रही हैं। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि यद्यपि की कतिपय स्थानों से कालाबाजारी की शिकायतें मिली थी, जिसकी जाॅंच हेतु मण्डल स्तर से उपायुक्त खाद्य एवं रसद को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्होंने यह भी कहा कि नियमित रूप से उनके स्तर से भी मानीटरिंग की जा रही है तथा जनपद स्तर से कई ब्लैक मार्केटिंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही भी की गयी है। उन्होंने आम जन से कहा कि यदि किसी के द्वारा कालाबाजारी की जाती है तो उसके सम्बन्ध में कन्ट्रोल रूम में उसकी सूचना दें, अवश्य कार्यवाही होगी।
खाद्य सामग्री वितरण के उपरान्त मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी एवं डीाआईजी सुभाष चन्द्र दूबे ने रानी की सराय चेक पोस्ट स्थित आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल में स्थापित शेल्टर होम तथा कम्यूनिटी किचन का तथा तहसील सदर के सामने स्थापित कम्यूनिटी किचेन का निरीक्षण किया। इस दौरान पर्याप्त खाद्य सामग्री पाई गयी तथा साफ सफाई काफी अच्छी पाई गयी। तत्पश्चात अधिकारीद्वय ने पूरे रेलवे स्टेशन का भी मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर रात्रि विश्राम करने वालो के सम्बन्ध में स्टेशन अधीक्षक से जानकारी चाही तो अवगत कराया गया कि जबसे ट्रेनें बन्द है कोई भी स्टेशन पर नहीं आ जा रहा है। मण्डलायुक्त ने कहा कि यदि कोई भी भूला भटका रेलवे स्टेशन पर आ जाये तो उसकी जानकारी अधिकारियों को अवश्य दे दें ताकि उनके खाने पीने आदि की व्यवस्था हो सके।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment