.

.

.

.
.

आजमग़ढ़: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर 11 गिरफ्तार

500 आपत्तिजनक पोस्ट हटवाए गए, कड़ी निगरानी जारी रहेगी - एडीपी

आजमग़ढ़: वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान जहां देश इस विकट समस्या से जूझ रहा है वही लाॅकडाउन के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर भारत सरकार, अन्य राजनितिक पार्टी, विभिन्न धर्म-सम्प्रदाय व व्यक्तिगत भावनाओं को भडकाकर समाज में आपसी सद्भाव बिगाडने के उद्देश्य पोस्ट प्रचारित होना पाया गया। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने इसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए जनपदीय सोशल मीडिया सेल व साईबर सेल को सोशल मीडिया पर कडी निगरानी रखने तथा आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। जिसके क्रम में सोशल मीडिया सेल व साईबर सेल द्वारा विभिन्न सोशल प्लेटफार्म पर कडी निगरानी करते हुए जनपद के विभिन्न थानों में 11 अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है तथा लगभग 500 आपत्तिजनक पोस्टों को हटवाया गया हैं। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक,इंस्टाग्राम, ह्वाटसप ग्रुप, यू-ट्यूब इत्यादि) पर कडी निगरानी रखी जा रही है तथा इस प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट करके जनपद की शांति व्यवस्था में विघ्न डालने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment