.

.

.

.
.

रमजान में लॉकडाउन के पालन को डीएम ने मुस्लिम धर्म गुरुओं संग बैठक की

अच्छे युवाओं का चयन कर कोरोना वालेन्टियर बनायें-डीएम

सोशल डिस्टेनसिंग का पालन कर सहरी व इफ्तार घर पर रहकर ही करें

अण्डे व खजूर की दुकान लगाने की योजना बनेगी, जरूरतमंद लोगो की सहायता की जाएगी

आजमगढ़ 23 अप्रैल-- रमजान का माह प्रारम्भ हो रहा है, जिसके दृष्टिगत लाकडाउन का पालन कराये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में देर सायं मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरूओं/प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने धर्म गुरूओं से कहा कि रमजान के महिने में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें और अपने मुहल्लों में नई पीढ़ी के युवाओं को कोरोना के प्रति जागरूक करें एवं उन्हें बतायें कि इस समय पतंगबाजी, फालतू इधर-उधर न घूमें, सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखें। इसी के साथ ही मुहल्लों में जो अच्छे लड़के हैं, उनका चयन कर कोरोना वालेन्टियर बनायें। आगे जिलाधिकारी ने धर्म गुरूओं से कहा कि आपके शहरी क्षेत्रों में यदि कोई ऐसा दीहाड़ी मजदूर/जरूरतमंद व्यक्ति है, जिसके पास बैंक खाता, राशन कार्ड व आधार कार्ड नही है, उनकी सूची अपर जिलाधिकारी प्रशासन को उपलब्ध करायें, ऐसे जरूरतमंद लोगों को प्रशासन द्वारा सहायता दी जायेगी। साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि रमजान के महिने में कोरोना के दृष्टिगत सतर्कता बरतने के साथ ही सहरी व इफ्तार के समय भीड़ एकत्रित न हो। उन्होने कहा कि सहरी व इफ्तार घर पर रहकर ही करें। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में रमजान के महिने में ठेले वालों को अण्डे व खजूर की दुकान लगाने के लिए कार्ययोजना बनाकर अनुमति प्रदान करें। यह भी सुनिश्चित करायें कि ठेले वाले मास्क लगायें रहें एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिये कि समस्त एसडीएम को अवगत करायें कि शहर क्षेत्र व तहसील क्षेत्रों में जो सुअर इधर-उधर घूम रहें है, उसके लिए सूअर पालकों को नोटिस जारी करें। इसी के साथ ही विभिन्न स्थानों पर निराश्रित/छुट्टा पशु सड़कों पर घूम रहें हैं, उनको गोशाला में भिजवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिटी पंकज कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, सीओ सिटी ईलामारन, एसडीएम सदर रावेन्द्र सिंह सहित मुस्लिम समुदाय के विभिन्न धर्मगुरू/प्रतिनिधि उपस्थित रहे। ---ःः

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment