.

.

.

.
.

एसडीएम व बीडीओ राहत वितरण के समय रिकॉर्ड के लिए फ़ोटोग्राफी कराएं

ध्यान रहे राहत सामग्री लेने वाले का फोटो प्रचारित न हो ताकि उनकी खुद्दारी को चोट न पंहुचे- डीएम

आजमगढ़ 15 अप्रैल-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने समस्त एसडीएम एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि जो भी राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है, उसमें यह सुनिश्चित करें कि राशन वितरण करते समय शासकीय अभिलेखों के प्रमाण के लिए फोटोग्राफी करायें, लेकिन कोई भी फोटो सोशल मीडिया, समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रचारित नही होना चाहिए। इसके पीछे मंशा यह है कि व्यक्ति को जो राहत सामग्री प्रदान की जा रही है, उसकी खुद्दारी को आघात न पहुंचे, क्योंकि वह भी इस देश का नागरिक है, उस व्यक्ति को सरकार की तरफ से न्यूनतम गारन्टी दिलाना हमारा कर्तव्य है। उस व्यक्ति का यह अधिकार है कि वह राहत सामग्री प्राप्त करे, उसके ऊपर यह दया नही बल्कि उसका अधिकार है कि आपदा के समय राहत सामग्री प्राप्त कर सके। जिलाधिकारी द्वारा स्वयं राहत सामग्री वितरण किया जा रहा है, लेकिन वितरण करते समय फोटो सार्वजनिक नही किया जा रहा है। इसलिए समस्त उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करंे कि राहत सामग्री वितरण करते समय फोटो का डाक्यूमेन्टेशन करें, कोई भी फोटो किसी भी दशा में वायरल नही होना चाहिए। --

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment