.

.

.

.
.

डीएम के निर्देश पर 01 कोटेदार पर एफआईआर, 04 को नोटिस जारी

संबंधित ग्राम पंचायतों में तैनात नोडल अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश

आजमगढ़ 15 अप्रैल-- कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लाकडाउन की अवधि में जरूरतमंदों को उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से ग्राम पंचायतों में खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। खाद्यान्न वितरण में विभिन्न उचित दर विक्रेताओं द्वारा अनियमितता पायी गयी, जिसमें जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा डीएसओ के माध्यम से विकास खण्ड तरवाॅ ग्राम पंचायत हडौ़रा के कोटेदार महेन्द्र राम के विरूद्ध एफआईआर कराया गया है एवं विकास खण्ड मार्टीनगंज के ग्राम पंचायत चकचोरा के कोटेदार संदीप राजभर, विकास खण्ड पल्हनी के ग्राम पंचायत हेंगापुर के कोटेदार राजेन्द्र यादव, विकास खण्ड लालगंज के ग्राम पंचायत मिर्जा आदमपुर के कोटेदार इन्द्रजीत सिंह व विकास खण्ड लालगंज के ग्राम पंचायत राजा देवलपुर के कोटेदार कैलाश दीक्षित को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसी के साथ ही साथ संबंधित ग्राम पंचायतों में तैनात नोडल अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment