.

.

.

.
.

खुशखबरी ! जिले में कोरोना पॉजिटिव मिले 03 जमातियों की रिपोर्ट अब नेगेटिव हुई

इन लोगों की जब एक और जांच रिपोर्ट राहत देने वाली होगी तब कार्य पूरा होगा - सीएमओ

96 नमूनों में 79 निगेटिव आई, 13 की जांच रिपोर्ट आनी अब भी बाकी है

आजमग़ढ़ : आखिरकार बुधवार की शाम लोगों ने राहत की सांस ली जब मुबारकपुर में मिले कोरोना पॉजीटिव तीन तब्लीगियों की जांच रिपोर्ट अब निगेटिव आ गयी है। हालांकि, इसे मुकम्मल तब माना जाएगा जब एक और जांच रिपोर्ट राहत देने वाली होगी। इससे पीजीआई चक्रपान पुर में उत्साहित डॉक्टर कारोना के चारों मरीजों की पूरी तन्मयता से इलाज कर रहे हैं। जिले से भेजी गई अब तक के 96 नमूनों में 79 निगेटिव आई तो 13 की जांच रिपोर्ट आनी अब भी बाकी है।
कोरोना वायरस का दशहत देश ही नहीं पूरे विश्व में सिर चढ़कर बोल रहा है। देश काफी हद तक मशक्कत के बाद इसे जीतने के दिशा में बढ़ रहा था लेकिन तब्लीगियों ने रोड़ा अटका दिया। तीन अप्रैल को पहली बार तीन तब्लीगियों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई। उसके बाद जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर बचाव कार्य तेज कर दिए। मुबारकपुर, नेवादा को सील कर दिया गया है। उधर राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं सुपर फैसिलिटी हॉस्पिटल चक्रपानपुर में चिकित्सक तीनों संक्रमित मरीजों की इलाज में जुट गए। इलाज के बाद इनके नमूने जांच को भेजे गए तो सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। जिले में 96 संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच को भेजे गए थे। 83 की आई रिपोर्ट में चार पॉजिटिव एवं 79 रिपाेर्ट निगेटिव रही। चार पॉजिटिव में एक व्यक्ति तब्लीगियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ था। सीएमओ डा. एके मिश्रा ने बताया कि निगेटिव को हम बहुत तवज्जो नहीं दे रहे। एक और रिपोर्ट निगेटिव आएगी तो वो हमारे लिए सुखद रहेगा। प्रभावित इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है। मुबारकपुर में कोराेना वायरस संक्रमितों की तलाश में 64 टीमें लगी हैं। डल्यूएचओ के मानक के अनुसार डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य चल रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment