होम क्वारंटाइन किए गए लोगों पर प्रधान व सचिवों के माध्यम से निगरानी की जा रही है- डीएम
आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जनपद में बाहर से आए लोगों को संबंधित क्षेत्रों में होम क्वारंटाइन के लिए डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह ने निर्देश दिए हैं। बावजूद इसके 55 लोग अपने क्वारंटाइन सेंटर से बाहर घूमते मिले। संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ महामारी रोग अधिनियम 1897 के अंतर्गत एफआइआर दर्ज कराई गई है। डीएम ने बताया कि बाहर से आए लोगों को होम क्वारंटाइन के लिए नोटिस भी जारी किया गया था। लेकिन तहसीलवार जो लोग होम क्वारंटाइन में रखे गए थे, उसमें से 55 लोग बाहर घूमते पाए गए। इसमें मेंहनगर के दो , बूढ़नपुर के 41 , फूलपुर के दो , सगड़ी के नौ एवं लालगंज के एक व्यक्ति शामिल हैं। उन्होंने बताया की होम क्वारंटाइन किए गए लोगों पर प्रधान व सचिवों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। प्रतिदिन उसकी रिपोर्ट के साथ ही फीड बैक भी लिया जा रहा है। यदि निर्धारित अवधि के पहले होम क्वारंटाइन किया गया किसी भी व्यक्ति के संबंध में बाहर घूमने के रिपोर्ट मिली तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment