.

.

.

.
.

आजमगढ़: श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए विधि विधान के साथ हुआ भूमिपूजन


एसकेपी इंटर कॉलेज के मैदान में भूमि पूजन व झंडारोहण भाजपा नेता सत्येंद्र राय के हाथों संपन्न हुआ

आजमगढ़। श्री ठाकुर जी सेवा समिति के तत्वावधान 25 अप्रैल से शुरू होने वाले सात दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व श्री भागवत ज्ञान कथा के लिए बुधवार को शहर स्थित एसकेपी इंटर कॉलेज के मैदान में भूमि पूजन व झंडारोहण जजमान सत्येंद्र राय व अजय सिंह के हाथों आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रों द्वारा संपन्न हुआ। यज्ञ के मुख्य यजमान सत्येंद्र राय ने कहा कि श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ भागवत ज्ञान कथा कराने का मुख्य उद्देश है की आजमगढ़ जनपद प्रगति के रास्ते पर चले और जनपद में आपसी भाईचारा बना रहे ।भाजपा नेता सत्येंद्र राय ने कहा कि श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ से जगत के पालनहार श्री हरि विष्णु और संपन्नता की देवी मां लक्ष्मी की संयुक्त पूजा करने से सारी मनोकामना पूर्ण होती है । यही नहीं परम शक्तिशाली भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की संयुक्त मंत्र के जाप से दसों दिशाओं में श्री हरि और मां श्री लक्ष्मी की कृपा बरसती रहती है। भाजपा नेता अजय सिंह ने कहा कि श्री लक्ष्मी नारायण के संयुक्त पूजन से सुख समृद्धि वैभव और समृद्ध का वरदान मिलता है। नौकरी कारोबार के साथ लंबी उम्र अच्छी सेहत और आध्यात्मिक विकास का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है ।कहा की इसलिए श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व भागवत ज्ञान कथा का आयोजन किया जा रहा है ताकि सभी लोग सुखी रहे । इस दौरान आशीष राय, अजय राय, अनिल राय, एसकेपी इंटर कॉलेज के प्रबंधक बबलू सिंह, अशोक कुमार सिंह एडवोकेट, भाजपा नेता जगतपाल सिंह, आरसीटी के निदेशक रामानंद मिश्र, डॉ राजेंद्र सिंह, विश्व प्रकाश उर्फ मुन्नू सिंह, अरविंद चित्रांश, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, जेपी श्रीवास्तव, तेज प्रताप श्रीवास्तव, मुन्ना यादव, मीडिया से अशोक वर्मा, देवव्रत श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, वेदप्रकाश उर्फ लल्ला सिंह, संतोष कुमार एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment