.

.

.

.
.

आजमगढ़ : धनछुला में नौ दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ

कलश यात्रा जहाँ से भी गुजरी पूरा इलाका देवी-देवताओं के जयकारे से गूंज उठा

आजमगढ़ : सगड़ी क्षेत्र के जमीन हरखोरी धनछुला में आयोजित नौ दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ गुरुवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हो गया। इस दौरान पूरा इलाका देवी-देवताओं के जयकारे से गूंज उठा। जिस रास्ते से कलश यात्रा गुजर रही थी वहां देखने के लिए आस्थावान घरों से बाहर निकल आ रहे थे। हाथी, घोड़ा, ऊंट व बैंड बाजा के साथ कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु धनछुला, पीपरपाती, नैनुआपुर, खांण, लुचुई, लाटघाट होते हुए सरयू नदी के कल्याणपुर तट पर पहुंचे और वहां से जल भरकर लाटघाट, जामसर, नरईपुर होते हुए यज्ञ स्थल पहुंचे जहां कलश की स्थापना की गई। आयोजक सीताराम यादव ने बताया कि रुद्रपुर दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत रमाशंकर भारती के नेतृत्व में महायज्ञ होगा। प्रतिदिन वृंदावन की मंडली 12 से 3 और रात्रि 8 से 11 बजे तक रासलीला का मंचन करेगी। सुबह 9 से 11 बजे संतों का प्रवचन होगा। आनंद सिंह, रणजीत सिंह, महावीर सिंह, दुर्गा यादव, जगदीश यादव, लल्लन सिंह, प्रेम शर्मा आदि यात्रा में शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment