.

.

.

.
.

आजमगढ : सर्वोदय महिला डिग्री कालेज में पाँच दिवसीय स्काउट -गाइड प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ

 बी0टी0सी० कोर्स में छात्राओं एवं अध्यापक / अध्यापिकाओं को विभिन्‍न प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया

 स्काउट प्रशिक्षण जीवन में अनुशासन के लिए महत्वपूर्ण है- राजेंद्र प्रसाद यादव, प्रबंधक  

आजमगढ़ : गुरुवार को हरबंशपुर स्थित सर्वोदय महिला महाविद्यालय के प्रागण में आयोजित पाँच दिवसीय बी0टी0सी० स्पेशल इंट्रोंडक्टरी कोर्स का समापन हुआ। इस पाँच दिवसीय बी0टी0सी० कोर्स में छात्राओं एवं अध्यापक / अध्यापिकाओं को विभिन्‍न प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया जैसे प्राथमिक सहायता, किम्सगेम, सैंण्डस्टोरी. पाईनियरिंग, बी0पी0सिक्स(6).तम्बु, पुलनिर्माण, स्काउट प्रार्थना, एवं झण्डागीत आदि का प्रशिक्षण दिया गया। यह कोर्स डॉ० शफ़ीउज्जमाँ, लीडर, ट्रेनर (रोवर) एवं जिला संयोजन,
रोवर्स / रेन्‍जस॑ आजमगढ़ के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कालेज के प्रबन्धक श्री राजेंद्र प्रसाद यादव रहे। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा की स्काउट प्रशिक्षण जीवन में अनुशासन के लिए महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर रोवर्स / रेन्जर्स के तत्वाधान में बृक्षारोपण एवं एक दिवसीय सेमिनार को भी आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय क़े अध्यापकगण डाँ0 नन्दिनी शुक्ला, डॉ विनीता सिह, श्री संदीप पाठक, श्री अनरजीत सरोज, डॉ0 रामाज्ञा थादव, श्री विजय यादव. श्री शैलेन्द्र वर्मा, श्री आशीष त्रिपाठी, उमेश यादव, श्री प्रमोद यादव, श्री संत्तोष कुमार यादव एवं श्री अमरजीः तिवारी बेबी प्रजाप्रति, दिक्षा यादव, शालिनी राय, सुधा कनौजिया, अर्जना यादव, ज्यौत्ति गुप्ता एवं अंकिता दूबे आदि छात्राओं की उपस्थिति एवं सहयोंग सराहनीय रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती कंचन यादव ,निदेशिका सर्वोदय युप आफ एजुकेशन रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ० शफीउज्जमा और छात्रा पूनम यादव ने संयुक्त रूप से किया।





शफ़ीउज्जमां एवं छात्रा पूनम यादव ने संयुकत रूप से किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment