.

.

.

.
.

चिकित्सक,शिक्षक ही नहीं कुशल समाजसेवी थे डाॅ0 गुलाब चन्द बरनवाल- डा0 भक्तवत्सल

डा0 गुलाब चन्द बरनवाल की पुण्यतिथि पर निशुल्कः होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ

आजमगढ़ : शहर आजमगढ़ से सटे मिल्कीपुर मोड़ पर स्थित एक स्कूल पर शुक्रवार को वरिष्ठ चिकित्सक रहे स्व0 डाॅ0 गुलाब चन्द बरनवाल की पांचवी पूण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारणी होम्योपैथिक मेडिकल ऐसोशिएसन ऑफ इण्डिया के सदस्य डा0 भक्तवत्सल, होम्योपैथिक मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा0 राजेन्द्र सिंह राजपूत, रामानन्द सरस्वती पुस्तकालय की निदेशक श्रीमती हिना देसाई, श्री भागवत प्रसाद तिवारी, श्री हरिनाथ राय, ने डा0 हेनीमन व डाॅ0 गुलाब चन्द बरनवाल के चित्र पर माल्र्यापण कर किया। डा0 भक्तवत्सल ने कहां कि डाॅ0 गुलाब चन्द बरनवाल एक शिक्षक व चिकिसक होने के साथ-साथ एक कुशल समाजसेवी भी थे। उनका पूरा जीवन होम्योपैथी के प्रति समर्पित रहा। होम्योपैथी के बिना स्वस्थ भारत की परिकल्पना करना असम्भव है। होम्योपैथिक मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ0 राजेन्द्र राजपूत ने कहां की महात्मा हैनीमन ने पीड़ित मानवता की सेवा के लिए होम्योपैथी के रूप में अमृत कलश प्रदान किया है जिससे आज करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे है। श्रीमती हिना देसाई ने कहा होम्योपैथिक अपने गुणवत्ता पर समाज में लोकप्रिय होती जा रही है। इस चिकित्सा पद्धती में डाॅ0 हैनीमन के सिद्धान्तों पर चल कर सफलता हासिल की जा सकती है, कभी भी न विस्मृत होने वाले लोकप्रिय चिकित्सक, बहुमुखी प्रतिभा के धनी स्व0 डाॅ0 गुलाब चन्द बरनवाल जी की पुण्यतिथि पर आज हमें वो बहुत याद आ रहे है, हम सब उनको आज शत-शत नमन करते है। शिविर में हमाई चिकित्सको की टीम ने लगभग 850 मरीजों का निःशुल्क उपचार व दवा वितरण किया। जिसमें उदर रोग, हृदय रोग, चर्म रोग, लकवा, थाईराइड, बावासीर, वायरल फिवर, नेत्र रोग, दन्त रोग के मरीजो की संख्या ज्यादा थी। सभी तरह के जांच भी शिविर में किये गये।

इस मौके पर डाॅ0 नित्यानंद दूबे डाॅ0 राजेश तिवारी डाॅ0 देवेश दूबे, डाॅ0 नेहा दूबे, डाॅ0 प्रमोद गुप्ता, डाॅ0 नीरज सिंह, डाॅ0 नवीन दूबे, डाॅ0 रणधीर सिंह, डाॅ0 अजय राय, डाॅ0 एस0के0 राय, डाॅ0 बी0 पाण्डेय, डाॅ0 प्रभात यादव, डाॅ0 राजीव पाण्डेय, डाॅ0 माला पाण्डेय, डाॅ0 राजकुमार राय, डाॅ0 ज्योतिर्मय, डाॅ0 अभिषेक राय, डाॅ0 सी0जे मौर्या, डाॅ0 मनोज मिश्रा, डाॅ0 मो0 अफजल, डाॅ विरेन्द्र त्रिपाठी, डाॅ0 गिरिश सिंह, डाॅ0 नीरज दूबे, डाॅ0 बृजेश, डाॅ0 सैनी, डाॅ0 मुश्ताक डाॅ0 प्रसनजीत, डाॅ0 मंयक आदि ने अपनी सेवाएं दी। शिविर के अन्त में कार्यक्रम के आयोजक डाॅ0 देवेश दूबे, एवं डाॅ0 नेहा दूबे, ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment