.

.

.

.
.

आजमगढ़ : रेनबो नेशनल स्कूल में विज्ञान एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी लगा छात्रों ने मनाया वार्षिकोत्सव


समाज मे प्रतिभा की कमी नही है, जरूरत है बस उसको निखारने की- नफीस अहमद,विधायक 

बिलरियागंज: आजमगढ़ :  आज दिनांक 8 मार्च दिन रविवार को बिलरियागंज के भीमबर रोड स्थित अकबरपुर में स्थित रेनबो नेशनल स्कूल के प्रांगण में छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन कर स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक नफीस अहमद और विशिष्ट अतिथि के रूप में बैरिस्टर जी विभाग प्रचारक आर एसएस मौजूद रहे। दोनों अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ अपने संबोधन में कहा कि समाज मे प्रतिभा की कमी नही है, जरूरत है बस उसको निखारने की। आज इस प्रदर्शनी में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर इस बात को सिद्ध कर दिया। बोले बच्चो के लिए शिक्षक शिल्पी के समान होता है। जो उनके अंदर छिपी प्रतिभा और क्षमता को निखारने का काम करता है। इससे पूर्व दोनो अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में स्कूल के छात्रों ने विभिन्न तरह की कलाकृतियों के साथ तकनीकी उपकरणों को थर्मा कोल के जरिये बनाया था।कार्यक्रम में छात्रों के साथ उनके अभिभावक साथ के साथ साथ अजमतगढ़ ब्लॉक के पूर्व प्रमुख मनीष मिश्रा, विद्यालय प्रबंधक जेपी पांडे, प्रधानाचार्य श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी, और विद्यालय के शिक्षक एवं समन्वय आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment