.

.

.

.
.

प्रदेश की फासिस्ट, साम्प्रदायिक और पूॅजीवादी भाजपा सरकार को हटाना आवश्यक है -हवलदार याद, सपा

सपा जिला ईकाई का मासिक बैठक सम्पन्न हुई, फ्रंटल संगठनो में निष्क्रिय लोगों को हटाने के निर्देश  

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी का जिला ईकाई का मासिक बैठक पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पार्टी कार्यालय पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संचालन महासचिव हरिप्रसाद दूबे ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए हवलदार यादव ने कहा कि पदाधिकारी बूथ कमेटियों, सेक्टर कमेटियों व अन्य फ्रन्टल संगठनों की कमेटियों को ठीक कर ले जो निष्क्रिय हैं उन्हें पदों से हटा दें । सन् 2022 के आम चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को रात-दिन मेहनत कर उ0प्र0 की फासिस्ट, प्रतिक्रियावादी, साम्प्रदायिकता का जहर घोलने वाली पूॅजीवादी भाजपा सरकार को हटाना आवश्यक है। भाजपा धीरे-धीरे संघ के कार्यक्रमों को लागू कर देश के संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करना चाहती है। देश में अराजकता का वातावरण हो गया है।
एम0एल0सी0राकेश यादव ने कहा कि देश की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गयी है। एक-एक कर बैंकों का अस्तित्व समाप्त होता जा रहा है। जिन लोगों ने मेहनत कर पैसा जमा किया था उनका पैसा भी डूबता नजर आ रहा है जिससे आम आदमी परेशान है। देश का गरीब गरीब होता जा रहा है व पूॅजीपति और अमीर होता जा रहा है। पब्लिक सेक्टर को समाप्त कर प्राइवेट पूॅजीपतियों को बेचा जा रहा है। जिससे बेरोजगारी बढ़ गयी है अब तक सरकारी आॅकड़ों के अनुसार 3 करोड़ 16 लाख लोग बेरोजगार हो गये।
अखिलेश यादव पूर्व प्रत्याशी ने कहा कि गरीबों, पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों का सामाजिक, शैक्षिक व आर्थिक आधार पर दिया जाने वाला आरक्षण समाप्त किया जा रहा है या तो उच्च न्यायालयों व उच्चतम न्यायालयों में बैठे जाति विशेष के न्यायाधीशों द्वारा सरकार के इच्छा के अनुसार फैसलों को तोड़ मरोड़ कर संविधान की मंशा को खत्म किया जा रहा है।
श्री रामजग पूर्व विधायक ने कहा कि सभी वर्गाें के लोग मॅहगाई, बेरोजगारी के मार से परेशान हैं। इन बुनियादी मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा नेता अर्मादित व संविधान के विरूद्ध भाषण दे रहे हैं। जिसका उदाहरण दिल्ली की घटना है। कई अरबों की सम्पत्ति का नुकसान व सैकड़ों की हत्या व हजारों लोगों का चोटें आयी हैं। सरकार दमन व अत्याचार के आधार पर लोगों मंे भय पैदाकर देश में सरकार चला रही है।
अन्त में दिल्ली की घटना में मारे गये लोगों व पार्टी के कोषाध्यक्ष स्व0कैलाश यादव के निधान के प्रति दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी और केन्द्र सरकार से माॅग की गयी कि प्रत्येक मृतक परिवार को 50 लाख व घायलों को 10 लाख मुआवजा दिया जाय। समाजवादी पार्टी ने यह निर्णय लिया कि होली के त्यौहार में साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखने गाॅव-गाॅव जायेंगे। लोगों से अमन शान्ति के लिए अपील करेंगे।
बैठक में रामदुलार राजभर, जयराम सिंह पटेल, इसरार अहमद, चन्द्रशेखर यादव पूर्व प्रमुख, ओमप्रकाश राय, बर्मन यादव, डा0हरिराम सिंह यादव, रामदरश यादव, हरिश्चन्द्र यादव, अशोक यादव, रामआसरे चैहान, राजनरायन यादव, हंसराज यादव, स0जि0पं0 शिवसागर यादव, रामप्रवेश यादव, शिवसागर यादव, चन्द्रशेखर यादव, किशोर कुमार यादव, राजाराम सोनकर, प्रेमा यादव, बबिता चैहान, आशा यादव, गुड्डी देवी, किरन श्रीवास्तव, सना परवीन, सपना निषाद, रमेश निषाद, देवनाथ साहू, सन्तलाल विश्वकर्मा, गिरीश मौर्य, जगदीश प्रसाद, परवेज अहमद, सन्तविजय यादव, अजीत राव, श्यामदेव चैहान, सन्तोष गौतम, सोहराब अहमद, नरेन्द्र कन्नौजिया, विश्वनाथ राजभर, वेदप्रकाश यादव, कुष्ण कुमार, गुड्डू, मु0इस्लाम नट, गामा नट, शाहआलम नट, दुर्गविजय राम, हंसराज चैहान आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment