.

.

.

.
.

आज़मगढ़ : पुलिस ऑफिस परिसर में नवनिर्मित गार्ड रूम व अन्य कक्षों का एसपी ने किया उद्घाटन

प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने पुलिस सहयोगी कार्य के लिए पत्रकारों और अहम् योगदान देने वाले समाजसेवी स्वतंत्र सिंह 'मुन्ना' की जम कर प्रशंसा किया

आज़मगढ़ : सोमवार को पुलिस ऑफिस परिसर में जनसहयोग से नवनिर्मित गार्डरूम, महिला प्रकोष्ठ, महिला प्रसाधन और विद्युत कक्ष का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने किया। साथ में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) मो0 तारीक सीओ सिटी इलामारन सीओ सदर मो0 अकमल खाँ तथा सीओ बुढ़नपुर शीतला प्रसाद पांडेय भी मौजूद रहे। इस नवनिर्मित भवन खंड के लोकार्पण के अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने जहाँ शिलापट्ट का अनावरण किया वही उन्होंने इस आमजन और पुलिस सहयोगी कार्य के लिए पत्रकारों और अहम् योगदान देने वाले समाजसेवी स्वतंत्र सिंह 'मुन्ना' की जम कर प्रशंसा किया। गौरतलब है की आजमगढ़ एसपी कार्यालय परिसर रोज शाम को सूना हो जाता था। जब यहाँ लाइफलाइन हॉस्पिटल के सहयोग से महिला और पुरुष प्रसाधन परिसर की व्यवस्था कराई गई तब भी लाखों के खर्च के बाद भी परिसर अराजक तत्वों निशाना बनता रहा था। मामला संज्ञान में आते ही मीडिया रिपोर्ट पर एसपी ने वार्ता किया और सभी के प्रयासों के चलते समाजसेवी स्वतंत्र सिंह मुन्ना ने पहल किया और अब इस स्थल पर 24 घंटे सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। मिडिया की पहल पर समाजसेवी स्वतंत्र सिंह 'मुन्ना' ने यहाँ पर एक पुरुष और महिला गार्ड कक्ष का निर्माण करा दिया जिससे विभागीय कर्मियों और अफसरों में प्रसन्नता व्याप्त है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment