.

.

.

.
.

आजमगढ़ : महराजगंज : हमले में जख्मी प्रधान के भाई की मौत,मचा कोहराम, फोर्स तैनात

चुनावी रंजिश में हुई थी मारपीट, एसपी ने सीओ सगड़ी  को जांच सौंपी ,कहा दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी 

आजमगढ़ : महराजगंज थाना क्षेत्र के गोंदापुर गांव में बुधवार की दोपहर लाठी-डंडा व धारदार हथियार से हमले में घायल ग्राम प्रधान के बड़े भाई की इलाज के दौरान देर रात को वाराणसी में मौत हो गई। हमले की जड़ में चुनावी रंजिश की अदावत बताई जा रही है। गांव में तनाव के दृष्टिगत फोर्स तैनात कर दी गई है। पीड़ित परिवार एवं ग्रामीणों ने घटना के पीछे पुलिस को भी जिम्मेदार ठहराया है। एसपी ने सीओ को जांच सौपते हुए दोषी होने पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। सीओ सगड़ी सिद्धार्थ तोमर ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
गोंदापुर गांव के ओंकार दूबे (50) पुत्र राम निवास दूबे के छोटा भाई नागेंद्र दूबे वर्तमान में गांव के प्रधान हैं। नागेंद्र का गांव के ही निवासी सच्चिदानंद मिश्र से प्रधानी चुनाव को लेकर काफी दिनों से रंजिश चल रही है। ग्राम प्रधान बुधवार की दोपहर को गांव के अनुसूचित बस्ती में आरसीसी रोड का निर्माण करा रहे थे। परिजन का आरोप है कि दोपहर को दूसरे पक्ष के लोग प्रधान के खिलाफ शिकायत लेकर महराजगंज थाने पर पहुंचे। सब इंस्पेक्टर अवधेश तिवारी ने प्रधान को फोन कर पूछने के बाद कहा कि दूसरे पक्ष के लोग जा रहे हैं कोई विवाद न हो। सब इंस्पेक्टर से बात करने के बाद प्रधान घर चले गए। उनके भाई ओंकार दूबे अनुसूचित बस्ती में खड़ा होकर रोड का निर्माण करा रहे थे। दूसरे पक्ष के दर्जनभर की संख्या में लोग लाठी-डंडा व धारदार हथियार लेकर पहुंचे और ओंकार दूबे पर हमला बोल दिए। नागेंद्र दूबे पहुंचते उससे पूर्व ही हमलावर भाग निकले थे। वाराणसी में उनकी मौत की खबर से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सीओ सगड़ी सिद्धार्थ तोमर ने कहा की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। दूसरे पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं। महराजगंज थानाध्यक्ष सुनील दत्त तिवारी ने कहा कि 15 दिन पूर्व मारपीट के मामले ग्राम प्रधान के साथ ही दूसरे पक्ष ने भी दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इधर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ओंकार की पत्नी सावित्री देवी दहाड़े मारकर बेहोश हो जा रही थी। ओंकार की दो पुत्रियों में अलका (22) व काजल (14) अविवाहित हैं। गुरुवार को उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment