.

.

.

.
.

आजमगढ: अवैध शराब व गांजा के साथ 04 गिरफ्तार,दो चारपहिया वाहन भी बरामद

23 पेटी अवैध शराब,10 किलो अवैध गाँजा के साथ बोलेरो,स्कार्पियों वाहन भी बरामद 

आजमगढ। वैसे तो पुलिस अपने अपने थाना क्षेत्रों में चेकिंग,धडपकड कार्यवाई तो कर ही रही है। साथ ही पुलिस कप्तान ने होली पर्व को देखते हुए और कडे निर्देश दे दिये है कि अभियान को और तेजी से करें,ताकि एक भी अवैध शराब,गांजा सहित अन्य का गोरखधंधा चल न पाये,वही एसपी के निर्देश पर मातहत भी और सक्रिय होते नजर आये। मार्च माह में ही पुलिस ने कई सफलताएं हासिल कर चुकी है। पूर्व की कुछ घटनाएं हुई जो कि अभी तक खुलासे तक नहीं पंहुच सकीं हैं लेकिन उनमे भी पुलिस तह तक पंहुच चुकी है । इसी क्रम में पवई और अहरौला पुलिस ने संयुक्त अभियान में थाना पवई व थाना अहिरौला के बार्डर पर स्थित ग्राम नाटी स्थित शफीक के भट्टे के पास सघन चेकिंग किया जा रहा था चेकिंग के दौरान दो वाहन आते दिखाई दिये। जिन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन सवार वापस भागना चाहे लेकिन पुलिस टीम द्वारा 04 व्यक्तियो को मौके पर पकड़ लिया गया जबकि दो व्यक्ति झाड़ी व अन्धेरे का लाभ लेकर भाग गये। पकड़ी गयी दोनो गाड़ियों व व्यक्तियों से कुल 23 पेटी अवैध शराब कुल 1104 शीशी तथा 05 किलो अवैध गाँजा बरामद हुआ तथा अभियुक्त इन्द्रजीत यादव की निशानदेही पर अभियुक्त इन्द्रजीत के घर से 05 किलो अवैध गांजा इस तरह कुल 10 किलो अवैध गाँजा बरामद हुआ । अभियुक्तगणों को समय करीब 21.05 बजे गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को जेल भेजा गया। एसपी के अनुसार पकडे गये अभियुक्तों में इन्द्रजीत यादव पुत्र सहदेव निवासी खानपुर चन्दु थाना अहरौला,संचित यादव पुत्र रामअवध निवासी बुढापुर कुतुबअली थाना दीदारगंज,संतोष कुमार पुत्र इन्द्रलाल निवासी बसही असरफपुर थाना पवई,पंकज यादव पुत्र ज्ञानेन्द्र बहादूर यादव निवासी मसैसा थना शाहगंज जनपद जौनपुर बताया गये है। वही फरार अभियुक्तों में विमल यादव पुत्र इन्द्रजीत यादव निवासी ग्राम खानपुर चन्दू थाना अहरौला,अभिषेक कुमार यादव पुत्र झनगूलाल यादव साकिन समैसा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर शामिल है। वही मौके से एक बोलेरो,स्कार्पियों वाहन भी बरामद हुए है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment