.

.

.

.
.

VIDEO:: आजमगढ़: एफआईआर और डीएम की नोटिस के बाद पलट गए सपा नेता रमाकांत यादव

कोरोना बिमारी को सरकारी छलावा बता इस झूठ को फ़ैलाने के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया था 

किरकिरी हुई तो अब लोगों को कोरोना बिमारी से बचने की सलाह दे रहें है 

आजमगढ़: कोरोना वायरस पर दिये गये सपा नेता बाहुबली सांसद रमांकात यादव के बयान के बाद जब
प्रशासन ने सख्ती दिखाई तो वे 24 घंटे के अंदर अपने बयान से पलट गये। वैसे तो पूर्व सांसद ने पहले भी कई बार मेडिया में दल विरोधी बयान दे कर मोल तोल का प्रयास किया था , लेकिन एक दिन पहले ही सपा कार्यालय पर बिना मीडिया के पूछे ही अचानक कोरोना वायरस पर बयान दे कर उन्होंने हाईलाइट होने का प्रयास किया था और उन्होने सीधा सीधा कैमरे पर बोलते हुए कोरोना बिमारी को छलावा बता दिया और इस झूठ को फ़ैलाने के लिए सरकार को जिम्मेदार बता दिया था। शनिवार को उनपर मुकदमा दर्ज होते ही उनका लहजा बदल गया और वह कहने लगे की मीडिया के लोगों ने उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया । पूर्व सांसद ने कहा कि कोराना वायरस से लोग बचे। अब लोगों से अपील कर रहे हैं की सरकार की तरफ से दी जा रही एडवाइजरी का पालन करें। उन्होंने उस समय कहा था की भारत में कोरोना कहीं नहीं है और अगर है तो उसके मरीज से वह गले मिलेंगे और उसे ठीक करा देंगे। शनिवार को जिलाधिकारी ने उन्हें जहां कारण बताओं नोटिस जारी किया डीआईजी के निर्देश पर सिधारी थाने में पूर्व सांसद के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया। प्रशासन की सख्ती के बाद पूर्व सांसद ने शाम को नया वीडियों जारी कर सफाई पेश किया। जिसमें उन्होने लोगों से कोरोना वायरस से सावधान रहने की हिदायत भी दी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment