.

.

.

.
.

आजमगढ़: पूर्व सांसद बलिहारी बाबू का सपा नेताओं ने किया जोरदार स्वागत

प्रदेश में अखिलेश यादव ही ऐसे हैं जो साम्प्रदायिक, पूॅजीवादी भाजपा की सरकार को शिकस्त दे सकते हैं- बलिहारी बाबू, पूर्व सांसद   

तानाशाही के कारण बसपा मूल उद्देश्यों से भटक गयी ,कांग्रेस में जमीनी और जुझारू नेतृत्व नहीं है 

आजमगढ़:  बसपा के संस्थापक सदस्य स्व0 कांशीराम राम के अनन्य सहयोगी रहे पूर्व सांसद बलिहारी बाबू ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद लखनऊ से जनपद आजमगढ़ प्रथम आगमन पर कई स्थानों पर उनका स्वागत हुआ। कलेक्ट्री कचहरी स्थित सपा कार्यालय पर लोगों ने फूल मालाओं से लाद दिया।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बलिहारी बाबू ने कहा कि ब0स0पा0 बाबा साहब के सिद्धान्तों व मा0कांसीराम के सामाजिक संघर्षों से हट गयी है। बसपा गरीबों, मजलूमों, दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों को उनके अधिकार दिलाने के लिए मा0 कांसीराम साहब ने बनाया था तथा 85 प्रतिशत के लोगों को इकट्ठा कर पार्टी को मजबूत किया। लेकिन पार्टी में आन्तरिक लोकतन्त्र न होने के कारण तानाशाही के कारण बसपा मूल उद्देश्यों से भटक गयी। आज देश में सामन्ती ताकतें साम्राज्यवाद के रूप में गरीबों का शोषण कर रही है। अमीर-अमीर होता जा रहा है गरीब-गरीब होता जा रहा है। बाबा साहब द्वारा बनाये संविधान की धज्जियां उड़ रही है। विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका, फासिस्टों व पूॅजीवादियों के हाथ में चली गयी है। स्वतन्त्र मीडिया पर भी पूॅजीपति वर्ग के मलिकाना होने के कारण गरीबों की आवाज दबती जा रही है। कांग्रेस के पास कोई जुझारू व जमीनी नेतृत्व नहीं रह गया है। देश व प्रदेश में समावजादी पार्टी व उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के व्यक्तित्व, सादगी, ईमानदारी व विकास के प्रति समर्पित नेता होने के कारण मैने उनके नेतृत्व में सपा में सम्मिलित होने का फैसला किया। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ही ऐसे नेता दिखाई दे रहे हैं जो साम्प्रदायिक, पूॅजीवादी, गरीब विरोधी पार्टी भाजपा की सरकार को शिकस्त दे सकते हैं। इसी क्रम में एन0सी0पी0 छोड़कर सपा में शामिल हुए अनुराग यादव का भी स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री व विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व सांसद रामाकान्त यादव, विधायक डा0संग्राम यादव, पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह यादव, कमला प्रसाद यादव, जयराम सिंह पटेल, हरिश्चन्द्र यादव, आशा यादव, सना परवीन, गुड्डी देवी, सपना निषाद, वेदप्रकाश यादव, शिवसागर यादव, राजाराम सोनकर, रामप्रवेश यादव, देवेन्द्र राम, जगदीश प्रसाद, पंचम बाबू, सुशील कुमार प्रमुख, श्यामदेव चैहान, हंसराज चैहान, छेदी चैहान आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment