.

.

.

.
.

आजमगढ़ :स्कूलों के प्रधानाचार्य के लिए डीएम का छात्र/छात्राओं को ई-लर्निंग सुविधा का आदेश

अप्रैल में जो पढ़ाएंगे उसकी परीक्षा मई में होगी, मिल सकता है पुरस्कार -डीआईओएस 

आजमगढ़ : जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लाकडाउन के समयावधि में ई-लर्निंग के माध्यम से कक्षा-09 के जो बच्चे कक्षा 10 में जायेंगे उनके लिए, कक्षा-10 के जो बच्चे कक्षा-11 में जायेंगे उनके, कक्षा-11 के बच्चे जो कक्षा-12 में जायेंगे उनके लिए (मतलब कक्षा-10, 11 व 12 के छात्र/छात्राओं के लिए) दिनांक 30 अप्रैल, 2020 तक पढ़ाये जाने हेतु हिन्दी, अंग्रेजी, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान की चैप्टरवार सहायतार्थ पाठ्य सामग्री एक या दो दिन में प्रधानाचार्य के WhatsApp पर भेजी जा रही है। समस्त प्रधानाचार्य अपने प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक के माध्यम से स्वतः छात्र/छात्राओं के नाम व मोबाइल नम्बर की सूची तैयार रखें, ताकि WhatsApp, Text Msg. Online, के माध्यम से प्रेषित पाठ्य सामग्री को आप छात्र/छात्राओं को प्रेषित कर सकें तथा अप्रैल माह में स्वतः मानिटरिंग करते हुए अपने शिक्षको के माध्यम से छात्र/छात्राओं को पढ़वाते रहें। प्रेषित सामग्री के अलावा अपने शिक्षकों और छात्र/छात्राओं को यह भी परामर्श दे कि मोबाइल से प्लेसटोर में जाकर दीक्षा, ई-पाठ्यक्रम, माईस्कूल ऐप अपलोड कर लें तथा उस ऐप में विषयवार तथा चैप्टरवार जाकर गहन अध्ययन कर सकते है। इस अवधि में ई-लर्निंग के माध्यम से पठन-पाठन की निरन्तरता हेतु आप व्यक्तिगत प्रयास अपेक्षित है। सूच्य है कि अग्रेतर अप्रैल माह में जो आपके द्वारा पढ़ाया जायेगा उसकी परीक्षा माह मई, 2020 में होनी है तथा अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कार भी प्रस्तावित है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment