.

.

.

.
.

आजमगढ़ : कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट,अतरौलिया में 24 बेड का क्वारंटाइन सेंटर स्थापित

मंडलीय अस्पताल में छह बेड और मिनी पीजीआइ चक्रपानपुर में दस बेड का आइसोलेशन वार्ड बना है 

आजमगढ़ : कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। मंडलीय अस्पताल में छह बेड, मिनी पीजीआइ चक्रपानपुर में दस बेड आइसोलेशन वार्ड के साथ ही 100 शैय्या अतरौलिया में 24 बेड का क्वारंटाइन सेंटर स्थापित किया गया। हालांकि जिले में अभी तक किसी भी मरीज में कोरोना की पुष्टि नहीं हो सकी है। सीएमओ डा. एके मिश्रा ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को कोरोना वायरस से भयभीत होने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति से निपटने को तैयार है। अभी तक इस वायरस का जनपद में दूर-दूर तक कोई खतरा नहीं है। उन्होंने नागरिकों को सलाह दी कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। जब भी कहीं बाहर से जाएं तो हाथ को कम से कम बीस सेकेंड साबुन से अवश्य धोएं। ज्यादा भीड़-भाड़ वाले जगहों पर एकत्रित न हों। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित यदि कोई मरीज जनपद में आ भी जाता है तो हमारे पास चक्रपानपुर मेडिकल कालेज एवं जिला मंडलीय चिकित्सालय के बेड के अलावा अब सौ शैय्या चिकित्सालय अतरौलिया में भी 24 बेड आरक्षित कर लिया गया है। रैपिड रिस्पांस टीम ने डा. मनीष शाह के नेतृत्व में अतरौलिया जाकर उसे आरक्षित कर लिया है। इन सभी वार्डों को क्वारंटाइन वार्ड के रूप में रखा गया है। इसमें मरीज की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सूक्ष्म निगरानी की जाती है। उनके सगे-संबंधी व परिजनों को भी मिलने से रोका जाता है। वार्ड में भर्ती मरीज की निगरानी की अवधि कम से कम चौदह दिन की होती है। उन्होंने बताया कि विदेश यात्रा करके लौटने वाले नागरिक एवं उनके रिश्तेदार विदेश यात्रा से लौटने के उपरांत की सूचना अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी य फिर खंड विकास अधिकारी को अवश्य दें। जिससे स्वास्थ्य टीम जाकर जांच व परिक्षण कर सके। सोशल मीडिया से जुड़े लोगों को भी हिदायत दी कि किसी प्रकार के अफवाह भरे संदेश न फैलाएं। इससे लोगों में दहशत के वातावरण होता है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment