.

.

.

.
.

आजमगढ़ : मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, तैयारियां हुई तेज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 से 31 मार्च के बीच औचक निरिक्षण कर सकते हैं

आजमगढ़ : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत शौचालय निर्माण को लेकर गंभीर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 19 मार्च को संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। गौरतलब है की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 से 31 मार्च के बीच प्रदेश के विभिन्न जनपदों में औचक निरिक्षण कर सकते हैं , हालांकि उत्तर प्रदेश के किस जिले में जाएंगे, इसका अभी कोई प्रोटोकाल निर्धारित नहीं है लेकिन जिला प्रशासन व विकास विभाग की ओर से समीक्षा को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है।
संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री किसी भी ग्राम पंचायत में औचक निरीक्षण कर सकते हैं। शनिवार को महीने के दूसरे शनिवार को अवकाश के बाद भी विकास भवन में पहले सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने विकास विभाग के अलग-अलग अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की। उसके बाद शाम को डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह ने डीपीआरओ और समस्त खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक की। बीडीओ और सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया है कि सभी प्रकार के शौचालय हर हाल में निर्धारित समय पर पूरा करा लें। उधर, यह भी संभावना जताई जा रही है कि यदि सीएम आएंगे तो पूर्ण हो चुकी कई परियोनाओं का लोकार्पण और नई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment