.

.

.

.
.

आजमगढ: मुख्य चिकित्साधिकारी ने क्वारंटाइन व आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया

आइसोलेशन सेंटर में कोरोना वायरस से बचाव हेतु सभी इंतजाम किए गए हैं, जनपद में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं पाया गया है- डा.ए.के मिश्रा , सीएमओ 

अतरौलिया/आजमगढ: जनपद में स्वास्थ सेवाओं को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखते साथ ही कोरोना से निपटने के लिए महकमा पूरी तैयारी से अर्लट है। मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा.ए.के मिश्रा द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए अतरौलिया स्थित 100 शैय्या अस्पताल में बने क्वारंटाइन व आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। उन्होंने कहा कि आइसोलेशन सेंटर में कोरोना वायरस से बचाव हेतु सभी इंतजाम किए गए हैं। जिले में भी तैयारी पूरी हो चुकी है, जनपद में कोरोना को लेकर 3 अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड जिनमें चक्रपानपुर मेडिकल कॉलेज,जिला अस्पताल, व 100 शैय्या अस्पताल अतरौलिया में आइसोलेशन वार्ड बना है। जिसमें अतरौलिया में ही 24 बेड का क्वारंटाइन वार्ड बनकर तैयार है। पूरे जनपद में मेडिकल अफसर ,लैब टेक्नीशियन, आशा की ट्रेनिंग दी जा चुकी है व पंपलेट और स्टिंकर के माध्यम से यह बताया जा रहा है कि क्या करना है क्या चीजें नहीं करनी है। पहले 7 देशों से जो लोग आए उनकी निगरानी हो रही थी अब जो भी बाहर से लोग आ रहे हैं उसकी सूची शासन स्तर से उपलब्ध हो रही है। अभी तक जनपद में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है तथा लोगों से सावधानी व सतर्कता से रहने की सलाह दी जा रही है। कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य टीम पूरी तरह सतर्क है। इस अवसर पर सीएम एस डा. के के झा,विवेकानंद चतुर्वेदी,सहित अस्पताल के संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment