.

.

.

.
.

आजमगढ़ : सीएए व एनआरसी पर सरकार के पक्ष को मुस्लिम समाज के बीच रखूंगा- इफ्तिखार हुसैन

देश,प्रदेश की सरकारें किसी की जाति ,धर्म पूछकर कोई काम नहीं कर रही है- प्रदेश महामंत्री, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा 

भाजपा नेता ने आजमगढ़ जामामस्जिद-ईदगाह ट्रस्ट के सचिव श्री हाशिर आफताब खान 'शैली' के आवास पर उनसे मुलाकात किया 

आजमगढ़ : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री व प्रभारी लालगंज एवं आजमगढ़ श्री इफ्तिखार हुसैन ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि अल्पसंख्यक समाज में सीएए व एनआरसी को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए व उनको विश्वास दिलाने के लिए मैं पूरे प्रदेश व जनपद आजमगढ़ के मुस्लिम वर्ग के लोगों के साथ बैठकर वार्ता करूंगा। सरकार के पक्ष को मुस्लिम समाज के बीच रखूंगा। श्री इफ्तिखार हुसैन ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकारों ने मुस्लिम समाज को वोट बैंक की निगाह से नहीं देखा। समाज के अन्य वर्गों के समान इस वर्ग को भी बराबरी से सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। श्री हुसैन ने कहा कि सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास के मूल मंत्र पर सरकार तेज गति से आगे बढ़ रही है। केंद्रीय बजट में हर साल अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए सरकार वृद्धि करती जा रही है। यह सरकार की नेक नियति को समझने के लिए काफी है। मुस्लिम समाज को जनसंख्या में उसके अनुपात से अधिक योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकारें किसी की जाति अथवा धर्म पूछकर कोई काम नहीं कर रही है। अपने आजमगढ़ प्रवास के दौरान प्रदेश महामंत्री ने शहर के मध्य घनी मुस्लिम आबादी के कोट किला मोहल्ले में स्थानीय प्रबुद्ध मुस्लिम समाज के लोगों से संवाद किया। वार्ता के दौरान उपस्थितजन से सरकार के बारे में उनके विचार जाने और सरकार तथा पार्टी के क्रियाकलाप से उन्हें अवगत कराया। लोगों ने खुलकर अपने विचार उनसे साझा किए जो नतीजा निकल कर सामने आया उससे एक चीज स्पष्ट हो गई कि मुस्लिम समाज को बातचीत के द्वारा संतुष्ट किए जाने की जरूरत है। क्योंकि समाज का यह बड़ा तबका अब तक केवल इस्तेमाल होता रहा है। इस दौरान भाजपा नेता ने विशेष रूप से स्थानीय स्तर पर मुस्लिम समाज में अच्छी पकड़ रखने वाले आजमगढ़ जामामस्जिद-ईदगाह ट्रस्ट के सचिव श्री हासिर आफताब खान 'शैली' के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि वह समाज के जिम्मेदार व्यक्ति हैं तथा मुस्लिम समाज को यकीन दिलाएं कि यह देश मुस्लिम समाज का भी उतना ही है जितना अन्य समाज के लोगों का है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment