.

.

.

.
.

आजमगढ़: बेमौसम वर्षा से क्षति में फसल बीमा कराये किसान इन नम्बरो पर करें सम्पर्क

बीमित फसलों की क्षति के सम्बन्ध में यहाँ शिकायत दर्ज कराये किसान भाई - जिला कृषि अधिकारी

आजमगढ़ 13 मार्च-- जिला कृषि अधिकारी डाॅ0 उमेश कुमार गुप्ता ने जनपद के समस्त कृषक भाइयों को सूचित किया जाता है कि रबी 2019-20 अन्तर्गत बोई गयी फसलों यथा गेंहूॅ, जौ, चना एवं मटर की फसलों का जो कृषक भाई फसल बीमा कराये हैं, ऐसे कृषकों को बेमौसम वर्षा/ओलावृष्टि से हुए क्षति के सम्बन्ध में अपनी लिखित शिकायत क्षति के 72 घंटे के अन्दर बालेश्वर मिश्रा (9415674498) व नरसिंह यादव (9007510023) जनपद प्रतिनिधि बीमा कम्पनी सम्पूर्ण जनपद, सुनील यादव सर्वेयर बीमा कम्पनी सगड़ी (9795024078), आशीष कुमार यादव सर्वेयर बीमा कम्पनी मार्टिनगंज (7355475563), रामनरेश यादव सर्वेयर बीमा कम्पनी बूढ़नपुर (9452722113), अशोक कुमार यादव सर्वेयर बीमा कम्पनी सदर (9559416503), गोपाल यादव सर्वेयर बीमा कम्पनी लालगंज (9616098138), सुनील यादव सर्वेयर बीमा कम्पनी मेंहनगर (9648647659), अनिल कुमार सर्वेयर बीमा कम्पनी निजामाबाद (9506665397) तथा सुनील यादव सर्वेयर बीमा कम्पनी फूलपुर (8573033213) को उपलब्ध करायें। इसी के साथ ही टोल फ्री नं0 18002091415 एवं 1800120909090 पर सम्पर्क कर अवगत करा सकते हैं।
उन्होने जनपद के समस्त कृषक भाइयों से अनुरोध किया है कि अधिसूचित बीमित फसलों के क्षति के सम्बन्ध में अपनी लिखित शिकायत तत्काल उपरोक्तानुसार उपलब्ध करायें। साथ ही अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर भी शिकायत की प्रति उपलब्ध करा सकते हैं । इसके लिए जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डार द्वितीय शनिवार एवं रविवार को अवकाश के दिन भी खुले रहेगें। यदि उपरोक्त स्तर से कोई सुनवाई नही होती है, अथवा असुविधा की स्थिति में जिला कृषि अधिकारी के मो0 नं0 9415902075 पर सम्पर्क कर अवगत कराया जा सकता है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment