.

.

.

.
.

संदिग्ध मरीज़ की रिपोर्ट निगेटिव आई, अब सिर्फ़ एक रिपोर्ट की प्रतीक्षा

बाहर से आ रहे सभी अप्रवासी मजदूरों की भी जाँच की जा रही है -सीएमओ

मंडलीय और अतरौलिया चिकित्सालय के साथ ही 13 निजी अस्पतालों को तैयार रखा गया है 

आजमग़ढ़: मुख्य चिकित्साधिकारी से जारी प्रेसविज्ञप्ति जनपद में अभी तक कोई भी कोरोना का संदिग्ध पाजिटिव मरीज़ नही है , आज चक्रपानपुर मेडिकल कालेज में भर्ती एक और संदिग्ध मरीज़ की रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है अब सिर्फ़ एक संदिग्ध मरीज़ के रिपोर्ट की प्रतीक्षा है , इसके अलावा बाहर से आ रहे जितने भी अप्रवासी मजदूर हैं , उन सभी की भी चिकित्सकीय जाँच की जा रही है अभी तक इनमें से किसी को भी कोई गंभीर शिकायत नही मिली है । उक्त बातें सीएमओ डाॅ ए के मिश्र ने कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के माध्यम से जनपद की तैयारी के बाबत बताया कि अभी तक जनपद में कुल 13 निजी चिकित्सालयों में 23 वेंटिलेटर 113 आईसीयू और 90 बेड आरक्षित कराने का निर्देश दिया जा चुका है जबकि हमारे सरकारी चिकित्सालयों में मेडिकल कालेज , मंडलीय चिकित्सालय और अतरौलिया सौ शैय्या चिकित्सालय में कुल स्थिति 225 बेड क्वारंटाइन वार्ड , 31बेड आईसोलेशन वार्ड , 15 वेंटिलेटर की तैयारी हो चुकी है इसके साथ ही साथ अन्य सरकारी चिकित्सालयों में भी 30 बेड अपरिहार्य परिस्थितियों के लिए आरक्षित कराया जा चुका है , इसके अलावा 114 एंबुलेंस हमारी हर वक्त किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार हैं जिनमें 9 एंबुलेंस निजी चिकित्सालयों की आरक्षित की गई हैं, डाॅ मिश्र ने कहा कि यदि इससे ज्यादा की भी आवश्यकता पड़ेगी तो हम अन्य निजी चिकित्सालयों एवं उनकी अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं को भी अधिग्रहित करने पर विचार कर सकते हैं परन्तु अभी इसकी कोई आवश्यकता नही नजर आ रही । सीएमओ डाॅ मिश्र ने कहा कि प्रत्येक जनपदवासी का सहयोग इस वक्त अहम है सभी के सामुहिक सहयोग से ही हम सभी इस विपरीत परिस्थितियों को अपने अनुकूल स्वस्थ जनपद के रूप में बना सकते हैं ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment