.

.

.

.
.

आजमगढ़; पर्यावरण और साइबर अपराध विषय पर गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ

एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह , डॉ अनूप यादव के साथ रंगकर्मी अभिषेक पण्डित, गायक भोलानाथ मिश्रा और आदर्श मिश्रा को डीएम ने किया सम्मानित 

आजमगढ़ 15 फरवरी-- नेहरू हाल के सभागार में आयोजित गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। लखनऊ में महामहिम राज्यपाल उ0प्र0 द्वारा उ0प्र0 संगीत नाटक एकेडमी पुरस्कार से सम्मानित किये गये रंगकर्मी अभिषेक पण्डित व हरिहरपुर घराने के गायक भोलानाथ मिश्रा को जिलाधिकारी द्वारा शाल व भारत माता की फोटो देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा विवेकानन्द पुरस्कार से सम्मानित किये गये गायक आदर्श मिश्रा को जिलाधिकारी द्वारा शाल व भारत माता की फोटो देकर सम्मानित किया गया।
इसी के साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा साइबर क्राइम पर गोल्ड मेडल से सम्मानित किये गये पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह को जिलाधिकारी द्वारा शाल व भारत माता की फोटो देकर सम्मानित किया गया। न्यूरो के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने पर डाॅ0 अनूप यादव के प्रतिनिधि डाॅ0 पीयूष को शाल व भारत माता की फोटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पर्यावरण पर अपने सम्बोधन में कहा कि पर्यावरण एक सीमित शब्द नही है, बल्कि पर्यावरण में सामाजिक, सांस्कृतिक परिवेश का भी हिस्सा है। किसी मनुष्य के समुचित विकास में सामाजिक, सांस्कृतिक परिवेश को होना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने वन, कृषि व औद्योगिक संस्कृति के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने बताया कि हमारी भारतीय संस्कृति में प्राकृतिक शक्तियों को नमन की परम्परा की शुरूआत की गयी थी, जिसमें जल को वरूण देवता, सूर्य को अग्नि देवता आदि माना गया था, लेकिन आज हम लोग यूरोप औद्योगिक संस्कृति को अपनाते जा रहे हैं, जिससे औद्योगिक विकास के लिए पेड़-पौधों की अंधाधुन्ध कटाई होती जा रही है, जिससे पर्यावरण में असंतुलन उत्पन्न होने से अनेक प्रकार के रोग उत्पन्न हो रहे हैं। आक्सीजन हमारे लिए जीवन है, कार्बनडाई आक्साइड हमारे लिए मृत्यु है, इसीलिए हम सभी को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आत्मचेतना से प्रेरित होकर पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने साइबर से होने वाले अपराध एवं बचाव के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने अपने सम्बोधन मेें कहा कि आज के परिवेश में कम्प्यूटर टेक्नोलाॅजी के विकसित होने से साइबर क्राइम बढ़ रहा है। साइबर क्राइम करने वाले बड़े-बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों के डाटा को हैक कर फिरौती के रकम मांग रहे हैं, आज-कल किसी भी व्यक्ति के मोबाइल फोन, व्हाट्सअप, फेसबुक, ट्वीटर को हैकरों द्वारा आसानी से हैक कर रहे हैं, जिससे आम जनता उनके जाल में फंस रही है। आज कल एटीएम कार्ड के क्लोन बनाये जा रहे हैं, इसके द्वारा भी बिना एटीएम कार्ड प्रयोग किये ही पैसा निकल जा रहा है, जिससे लोग पीड़ित हो रहे हैं। आज प्रदेश में 1000 करोड़ के कम्प्यूटर फ्राॅड हो रहे हैं और पूरे विश्व में साइबर हैकर द्वारा 01 ट्रीलियन डाॅलर पैसा चुरा लिया जा रहा है। मोबाइल से किसी भी व्यक्ति की उसकी व्यक्तिगत 90 प्रतिशत डाटा हैकरों द्वारा चुराया जा सकता है। उन्होने बताया कि आने वाले 20 वर्षाें में आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस आ रहा है, जिसमें रोबोट द्वारा मनुष्य की चाही गयी जानकारियों पर अनेकों विकल्प सुझाये जायेंगे।
आगे जिलाधिकारी ने सुझाव दिये कि किसी भी व्यक्ति अपना एकाउन्ट नम्बर व डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के डिटेल व पिन नम्बर शेयर न करें तथा गूगल ऐप से बिना जरूरत के अप्लीकेशन डाउनलोड न करें, बिना जरूरत के अनेकों एप्लीकेशन डाउनलोड करने से हैकरों द्वारा आपके मोबाइल का डाटा हैक किया जा सकता है।
इस अवसर पर पूर्वांचल विकास आन्दोलन के संयोजक प्रवीण सिंह, अध्यक्ष आद्या प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह, शरद कुमार सिंह महामंत्री, प्रभु नारायण पाण्डेय उर्फ प्रेमी जी, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह, सुदर्शन अग्रवाल, उमेश सिंह राठौर, वीरभद्र प्रताप सिंह, सुरेन्द्र यादव, अल्का सिंह, नलिनी श्रीवास्तव, अंजू श्रीवास्तव, विजय लक्ष्मी मिश्र, अनीता सायलस, कल्पनाथ सिंह, शैलेष राय, अरविन्द गुप्ता, सामाजिक संगठनों में भारत रक्षा दल, जागो युवा संस्थान, प्रयास सामाजिक संगठन, महिला मण्डल, नारी शक्ति, प्राथमिक/स्नातकोत्तर शिक्षक संघ, स्काउट के रावर्स/रेंजर्स उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment