.

.

.

.
.

आजमगढ़: सुरक्षा को लेकर एसपी से मिला व्यापार मंडल का दल

बदमाश एक पैथालॉजी संचालक से मांग रहे हैं लाखों की रंगदारी  

आजमगढ़: अपराधियों द्वारा व्यापारियों से रंगदारी मांगे जाने की घटना से आक्रोशित व्यापार प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मिलकर पीड़ित व्यापारियों की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए फिरौती की मांग करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि शहर की हर्रा की चुंगी क्षेत्र में पैथोलाजी का संचालन करने वाले ओमप्रकाश गुप्ता से बीते 12 फरवरी को अज्ञात अपराधी द्वारा फोन पर धमकी देते हुए रंगदारी टैक्स की मांग की गई। इसके पूर्व नवंबर माह में भी उक्त पैथोलाजी संचालक को पत्र भेजकर अज्ञात अपराधी द्वारा भारी रकम की मांग की गई थी। इस घटना से पीड़ित व्यापारी का परिवार पूरी तरह भयभीत है। मामले को संज्ञान में लेते हुए सोमवार को व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदस्य पुलिस अधीक्षक से मिलकर पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ ही रंगदारी मांगने वाले अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में संतप्रसाद अग्रवाल, अभिषेक जायसवाल दीनू, विनय प्रकाश गुप्त, लक्ष्मी प्रसाद, मनोज कुमार गुप्ता, महेंद्र मौर्य आदि शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment