.

.

.

.
.

आजमगढ़ : राजस्व टीम ने किया नए विश्वविद्यालय के लिए भूमि का सीमांकन

सठियांव क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव में उपलब्ध भूमि का राजस्व टीम ने किसानों की मौजूदगी में पैमाइश कर सीमांकन किया

आजमगढ़ : विश्वविद्यालय भवन के निर्माण को विकास खंड सठियांव क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव में उपलब्ध भूमि का रविवार को राजस्व टीम ने पैमाइश कर सीमांकन किया। इसी के साथ निर्माण शुरू होने की संभावना प्रबल हो गई है।
जनपद में विश्वविद्यालय निर्माण के लिए लंबे समय से जनता आवाज उठा रही थी। जिसपर प्रदेश सरकार ने अपनी मुहर लगा दी है। भूमि की पैमाइश का कार्य भी शुरू हो गया। उपजिलाधिकारी सदर आशाराम ने राजस्व विभाग की टीम का गठन कर भूमि के सीमांकन का आदेश दिया था। आदेश के अनुपालन में टीम ने किसानों की मौजूदगी में भूमि की नापी की। इस दौरान राजकीय निर्माण निगम के अभियंता पीके श्रीवास्तव भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि भूमि का सीमाकंन और भूमि मिलने के बाद निर्माण कार्य जल्द ही शुरू करेंगे। निर्माण की कवायद शुरू होने से क्षेत्रीय आम जनमानस में हर्ष व्याप्त है। रामधनी यादव, संजय यादव, अरविद, राजू यादव, हेमंत, दीपक विश्वकर्मा, घनश्याम आदि ने कहा कि अब उच्च शिक्षा के लिए क्षेत्र के गरीब, किसान, मजदूरों के बच्चों को हायर एजुकेशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक हरेंद्र यादव, लेखपाल लालता यादव, अमित पांडेय, राकेश चौधरी, सुनील, प्रमोद सरोज आदि रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment