.

.

.

.
.

आजमगढ़ : फ्लिपकार्ट की डिलीवरी एजेंसी से गन पॉइंट पर बदमाशों ने साढ़े छ लाख रुपये लूटे

बदमाश साक्ष्य मिटाने के लिए सीसी कैमरे की डीवीआर भी उठा ले गए, एसपी ने कहा चिन्हित हुआ है गैंग शीघ्र होगी गिरफ्तारी 

आजमगढ़ : बुधवार की देर शाम शहर से सटे बाईपास के निकट एक निजी कंपनी के आफिस को बदमाशों ने निशाना बना लिया। दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने असलहे के बल पर साढ़े छह लाख रुपये लूट लिए और भाग निकले। बदमाश साक्ष्य मिटाने के लिए सीसी कैमरे की डीवीआर भी उठा ले गए। वारदात की भनक लगते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची। बदमाशों कि गिरफ्तारी को उनके पीछे दौड़ी भी लेकिन नतीजा सिफर ही रहा।मेंहनगर कस्बा निवासी प्रमोद यादव की ज्योति निकेतन स्कूल के पीछे स्थित बाई पास सड़क पर ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट की डिलीवरी एजेंसी है। बुधवार की रात को लगभग 8 बजे प्रमोद के साथ एजेंसी के आठ अन्य कर्मचारी बैठकर हिसाब किताब कर रहे थे। उसी दौरान दो बाइक सवार चार बदमाश आए। एजेंसी के अंदर घुसकर बदमाशों ने असले से भयभीत कर कैश बॉक्स में रखे 6 लाख 30 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद एजेंसी संचालक ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी । सूचना मिलते ही कोतवाल केके गुप्त पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। बदमाश करीब 10 मिनट तक एजेंसी में मौजूद रहे। बदमाशों के भाग निकलने के बहुत दर बाद तक आफिस के कर्मचारी दहशत में रहे। पीड़ित ने बताया की बदमाश घटना करने के दौरान बार - बार गोली मारने की बात कह रहे थे। डीआइजी जी सुभाष चंद्र दुबे, एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह, एसपी सिटी पंकज पाडेय, सीओ सिटी इलामारन जी घटना का जायजा लेने मौके पर पहुंच गए थे। गुरुवार को एसपी आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने बताया की पुलिस जांच में घटना में शामिल गिरोह चिन्हित कर लिया गया है शीघ्र ही गिरफ्तारी होगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment