.

.

.

.
.

आजमगढ़: सरकारी भूमि पर कब्जा किये जाने का आरोप,ग्राम प्रधान ने 'प्रयास' के साथ सौंपा ज्ञापन

लालगंज के गड़हाग्राम प्रधान व सदस्य ने दबंगो पर सरकारी भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगा मंडलायुक्त को सौंपा पत्र 

आजमगढ़: सरकारी भूमि पर कब्जा किये जाने का आरोप लगाते हुए प्रयास सामाजिक संगठन के नेतृत्व में ग्राम प्रधान कौशिल्या देवी व ग्राम सदस्य लीलावती देवी ने मंडलायुक्त को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की मांग किया। सौंपे गये ज्ञापन में लालगंज तहसील अंतर्गत गड़हा गांव की प्रधान कौशिल्या देवी व ग्राम सदस्य लीलावती ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के ही दबंगों द्वारा गांव के गाटा संख्या 144, 145, 147 नवीन परती व चकरोड तथा खलिहान गाटा संख्या 72 पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। ग्राम प्रधान व ग्राम सदस्य ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपकर उक्त दबंग व मनबढ़ों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग किया ताकि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हटवाया जा सकें। जबकि गांटा संख्या 144 व 145 का मामला लालगंज तहसील में चल रहा है। उसके बावजूद दबंगों द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। रोक-टोक करने पर उक्त दबंग मारपीट पर आमादा हो जाते है। जिसके कारण गांव में कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। इस अवसर पर प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह, उमाशंकर सिंह, जितेन्द्र सिंह, रामप्रवेश सिंह, डा सुजीत कुमार, रिंकू, आशीष कुमार, गिरीश चन्द, प्रवेश कुमार, संदीप सिंह, रामकेश आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment