.

.

.

.
.

आजमगढ़ : नुक्कड़ नाटक के द्वारा कुष्ठ रोग के इलाज एवं इससे जुडी भ्राँतियों को दूर किया गया

कुष्ठ रोग लाइलाज कत्तई नही है, जरूरत बस इसके स्थाई इलाज की है - सीएमओ 

आजमगढ़ : स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवाड़ा के अंतर्गत जनपद के विभिन्न हिस्सों में डुगडुगी पिटाई गई एवं आकर्षक तरीके से सूत्रधार संस्था द्वारा नुक्कड़ नाटक खेला गया जिसमें कुष्ठ रोग के इलाज एवं भ्राँतियों को दूर किया गया , कलेक्ट्रेट चौराहे सहित विभिन्न बाज़ारों में विभागीय स्तर से कराए गये उक्त नुक्कड़ नाटक में सीएमओ स्वयं जब अपने स्वास्थ्य अधिकारियों संग जिला चिकित्सालय पर आयोजित नाटक देखने पहुंचे तो कलाकारों का उत्साह बढ़ गया ।
इस अवसर पर उन्होंने नुक्कड़ नाटक की निर्देशिका ममता पंडित एवं उनकी टीम द्वारा अभिनीत कुष्ठ नाटक पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि हमारे समाज में आज भी नुक्कड़ नाट्य प्रस्तुति जनता तक अपनी बात पहुंचाने का सबसे सशक्त माध्यम है ।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने विज्ञप्ति के माध्यम से जनपद की जनता को बताया कि कुष्ठ रोग लाइलाज कत्तई नही जरूरत बस इसके स्थाई इलाज की है जो छ: महीने से लेकर एक साल तक का होता है , उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति के शरीर में हल्के लाल व तावे के रंग का दाग धब्बा जो सुन्न हो तथा उसमें खुजली ना होती हो या फिर किसी व्यक्ति के हाथ या पैर की नसें मोटी हो गई हों या झनझनाती हों उसकी अँगुलियाँ टेढ़ी हो गई हों तो तत्काल स्वास्थ्य केन्द्रों पर दिखाएँ हमारी मल्टी ड्रग थेरेपी/एमडीटी के माध्यम से इसे दूर किया जा सकता है ये इलाज एवं इसकी जाँच पूरी तरह से नि:शुल्क है ।
सीएमओ ने इस बात पर चिंता जताई कि आज भी हमारे समाज में इसे छूआछूत की बिमारी मानी जाती है जबकि ये पूरी तरह से ठीक हो सकता है ये ना तो आनुवांशिक बिमारी है ना ही पूर्व जन्म का पाप जैसी बिमारी है , ये रोग जीवाणु से फैलता है जो दवाओं के नियमित सेवन से ठीक हो सकता है और हाँ सफेद दाग कुष्ठ बिल्कुल नही ।
जिला चिकित्सालय पर नुक्कड़ नाटक के रोचक प्रस्तुति के उपस्थित जनता संग गवाह बने स्वयं सीएमओ सहित तमाम स्वास्थ्य अधिकारी जिनमें एडिशनल सीएमओ डाॅ संजय, डाॅ ए के सिंह , जिला कुष्ठ अधिकारी डाॅ सी पी गुप्ता , कुष्ठ विभाग से आर सी चौहान, जिला चिकित्सालय के फार्मेसी अधिकारी अनिल राय ब्रहमचारी राय इत्यादि ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment