.

.

.

.
.

आजमगढ़: जी.डी.ग्लोबल स्कूल के सूरज व आर्या ने किया नाम रोशन

राष्ट्रीय स्तर पर पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में छात्र सूरज यादव ने स्वर्ण पदक जीता 

छात्रा आर्या पाण्डेय नेभारत सरकार ‘इंस्पायर सांइस कैम्प-2020‘ में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया 

आजमगढ़: क्रीडा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर दिनांक 7 फरवरी से 10 फरवरी को नासिक में आयोजित किए गए पेंचक सिलाट फेडरेशन कप-2020 के 55-59 किलो भार वर्ग में महाराष्ट्र, आसाम, नागालैण्ड व जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों को हराकर विद्यालय के कक्षा-11वीं के छात्र सूरज यादव ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के लगभग 1500 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। वहीं विज्ञान के क्षेत्र में विद्यालय की छात्रा आर्या पाण्डेय ने पूर्वांचल स्तर पर विज्ञान एवं तकनीकि विभाग, भारत सरकार ‘इंस्पायर सांइस कैम्प-2020‘ में ‘रिनूअल एण्ड नाॅन रिनूअल सोर्स ऑफ़ एनर्जी‘ विषय पर चतुर्थ स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। यह सांइस कैम्प 27 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित हुआ था। जिसमें विभिन्न जिलों के 215 बच्चों ने प्रतिभाग किया था।
प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने बताया कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों का बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न विकास करना है। विद्यालय के छात्र/छात्राओं को विज्ञान, कला, शिक्षा और तकनीकि के साथ-साथ क्रीडा में भी राष्ट्रफलक पर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे है। साथ ही उन्होनें बताया कि कक्षा-9 से कक्षा-12वीं के प्रतिभाशाली बच्चों को स्कालरशिप के तहत निःशुल्क शिक्षा भी दी जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment