तहसील सदर के मुजफ्फरपुर गांव में सार्वजनिक पौधरोपण की भूमि को गलत ढंग से बाबा बैजनाथ शिक्षण सेवा समिति को हुआ था विनिमय
आजमगढ़ : तहसील सदर के मुजफ्फरपुर गांव में सार्वजनिक उपयोग में दर्ज पौधरोपण की भूमि का गलत ढंग से अदला-बदली करने के प्रकरण को डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह ने गंभीरता से लिया है। सीआरओ हरीशंकर की जांच आख्या एवं पीआइएल राहुल राय बनाम उत्तर प्रदेश राज्य सरकार का संज्ञान लेते हुए उन्होंने तत्कालीन जिम्मेदार लोगों सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने तत्कालीन एसडीएम सदर हरिलाल के खिलाफ कार्रवाई को प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन नियुक्ति को पत्र भेजा है। इसके अलावा तत्कालीन प्रभारी तहसीलदार सत्य नारायन चौहान के खिलाफ कार्रवाई को आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश नियुक्ति को पत्र लिखा है साथ ही तत्कालीन राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई को एसडीएम सदर को निर्देशित किया गया। ग्राम मुजफ्फरपुर परगना निजामाबाद तहसील सदर स्थित 0.108 हेक्टेयर नई परती एवं 0.099 हेक्टेयर सार्वजनिक उपयोग की पौधरोपण की भूमि थी जिसे बाबा बैजनाथ शिक्षण सेवा समिति मुजफ्फरपुर ( द्वारा वेंकटेश्वर राय) की भूमिधरी की भूमि का विनिमय गलत ढ़ंग से किया जाना पाया गया है ।
Blogger Comment
Facebook Comment