.

.

.

.
.

आजमगढ़ : नकल कराते पकड़े जाने पर होगी एनएसए की कार्रवाई- जिलाधिकारी

18 फरवरी से बोर्ड परीक्षा शुरू होगी, 106831 हाईस्कूल व 85325 इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

आजमगढ़ : यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर बुधवार को राहुल प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह व एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं समस्त केंद्र व्यवस्थापक की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी केंद्र व्यवस्थापकों पर नकल माफियाओं द्वारा दबाव डाला गया या फिर नकल कराया गया तो उनके खिलाफ (नेशनल सिक्योरिटी एक्ट) एनएसए की कार्रवाई की जाएगी। समस्त परीक्षा केंद्रों पर एसटीएफ व इंटेलिजेंस टीम पैनी नजर रहेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा को नकल विहीन, शांतिपूर्ण ढ़ंग से कराए जाने के लिए चार सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 38 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 64 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। कहा कि परीक्षा को सकुशल कराने का उत्तरदायित्व सुपर जोनल व जोनल मजिस्ट्रेट का होगा। मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गुरू प्रसाद व अपर जिलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शिनी उपस्थित थे।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि 18 फरवरी से बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। हाईस्कूल की परीक्षा सुबह आठ बजे से दिन में 11.15 बजे तक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा अपराह्न दो बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 106831 व इंटरमीडिएट के 85315 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment