.

.

.

.
.

आजमगढ़ : सामूहिक विवाह में 29 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ


सरकार की तरफ से प्रति जोड़े  को 51-51 हजार रुपये दिए जा रहे हैं 

आजमगढ़ : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंर्तगत बुधवार को नगर के डीएवी इंटर कालेज परिसर में दस ब्लाकों से 29 जोड़ों ने हिदू-रीति रिवाज के साथ वैवाहिक रस्में निभाकर एक दूजे का हाथ थामा। एक ओर मंत्रोच्चार हो रहा था तो उसी के अनुसार रस्में भी पूरी की जा रही थीं। मंडप में महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं तो घराती हों या बराती, सभी अपनी-अपनी अन्य जिम्मेदारी पूरी करने में लगे थे।  जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह व सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला सहित अन्य अधिकारी सामूहिक विवाह के साक्षी बने। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 29 जोड़ों की शादी कराई गई। डीएवी इंटर कालेज परिसर में सुबह 11 बजे से शाम लगभग दो बजे तक सभी जोड़ों के लिए पांच मंडप बनाए गए थे। सभी जोड़ों की शादी मंत्रोच्चार के साथ कराई गई। सभी जोड़ों को विवाह के बाद 10 हजार रुपये तक के सामान उपहार के रूप में दिए गए। वहीं विकास खंड मेंहनगर में एक जोड़े, लालगंज में एक जोड़े, ठेकमा में तीन जोड़े, बिलरियागंज में पांच, हरैया में तीन, मुहम्मदपुर में चार, अतरौलिया में पांच, तहबरपुर में दो, जहानागंज एक, अजमतगढ़ तीन, रानी की सराय एक जोड़ों ने जीवन के नए सफर की शुरुआत की। इसमें सामान्य के एक, अनुसूचित जाति के 23 व पिछड़ी जाति के पांच जोड़े थे। स्टेज पर 29 जोड़ों का जयमाल कार्यक्रम कराया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि 35 हजार रुपये लड़की के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजा जाएगा। 10 हजार रुपये के सामान, जबकि खाने-पीने के लिए छह हजार की व्यवस्था की गई। सरकार की तरफ से प्रति जोड़े  को 51-51 हजार रुपये दिए जाएंगे। सभी जोड़ों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह का प्रमाण पत्र, समाज कल्याण विभाग की तरफ से एक-एक किलो मिष्ठान्न दिया गया। इसके अलावा प्रति जोड़ों को जरूरी कपड़े, जेवर, बर्तन, मोबाइल फोन, श्रृंगार सामग्री दी गई।
समारोह में आजमगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय, सहजानंद राय व अपर उप निदेशक समाज कल्याण सुरेश चंद्र पाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, ममता यादव, अन्नू सिंह, संध्या सिंह आदि रहीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment