.

.

.

.
.

आजमगढ़ : फर्जीवाड़ा कर दूसरे छात्रों की जगह परीक्षा देते सात मुन्नाभाई पकडे गए

फर्जीवाड़ा में प्रबंधक,प्रधानाचार्य एवं उनका पुत्र भी पुलिस के रडार पर , 03 हजार की लालच में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छात्रों की जगह मुन्नाभाई दे रहे थे परीक्षा  

आजमगढ़ : सरकार और प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद नकल माफिया अपना खेल खेलने में लगे हुए हैं। इसकी कलई शनिवार को उस समय खुल गई जब श्री वैष्णो हरिहरदास इंटर कालेज शेरपुर कुटी में हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर दूसरे छात्रों की जगह परीक्षा देते सात मुन्नाभाई लोग पकड़े गए। सातों मुन्नाभाइयों ने पूछताछ में सच्चाई बयां की तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। बताया कि प्रबंधक एवं प्राचार्य ने दूसरे छात्रों की जगह परीक्षा देने के लिए ढाई से तीन हजार रुपये देने का लालच दिया था।
पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने परीक्षा में दूसरे के स्थान पर शामिल पकड़े गए सातो मुन्नाभाई को रविवार को मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि 14 लोगों के खिलाफ एक दिन पूर्व ही केस दर्ज कर लिया गया है। बताया कि जिस विद्यालय का सेंटर गया था वहां के प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा ढाई से तीन हजार रुपये में मुन्नाभाइयों को सेट करने की बात सामने आई है। वैसे अभी जांच चल रही है। गिरफ्तार मुन्नाभाई में दो आईटीआई के छात्र हैं। एसपी ने बताया है की असली परीक्षार्थी पश्चिम यूपी या अन्य राज्य के हैं। जांच में असली परीक्षार्थी दीप सिंह, दीपक गुज्जर, कृष्णवीर, लव चौधरी, मोनू चौधरी, सोनू गुज्जर व दिनेश यादव निकले जबकि उनके स्थान पर पर परीक्षा देते पकडे गए सातों लड़कों ने अभी अपना गलत नाम पता दर्ज कराया था। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर में भी कुछ गलत नाम पते थे । लेकिन एसपी के निर्देश पर गहन पूछताछ के बाद पकडे गए लोगों में सत्यम वर्मा पुत्र रमेश वर्मा नि0 नवरसिया थाना तरवां ,अजय यादव पुत्र कतवारू यादव नि0 शेरपुर थाना जहानागंज ,अभिषेक यादव पुत्र शिवमूरत यादव नि0 जियापुर थाना तरवां,कमलेश पाल पुत्र श्यामलाल ग्राम एमावंशी थाना भुङकुङा जनपद गाजीपुर, संजय राजभर पुत्र दीपचन्द राजभर नि0 नवरसिया थाना तरवां,गोविन्द यादव पुत्र हरिनाथ यादव ग्राम नरायनपुर (कंचनपुर) थाना तरवां ,मनीष चौहान पुत्र मोहन चौहान ग्राम हसनपुर उर्फ भरथीपुर थाना तरवां आजमगढ़ के रूप में इनकी असली पहचान हुई है। गिरफ्तार लोगों ने बताया की हम लोगो को शिवाजी इण्टर कालेज प्रजापतिपुर के प्रधानाचार्य रामकृत यादव पुत्र शिववचन यादव तथा उनका बेटा प्रदीप यादव पुत्र रामकृत यादव निवासीगण ग्राम जियापुर थाना तरवां आजमगढ़ द्वारा प्रति व्यक्ति तीन हजार रूपए का प्रलोभन देकर हम लोगो को दूसरे परिक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने के लिये बातचीत किया था और उन्ही के कहने पर हम लोग दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे । पुछताछ में प्रकाश में आए प्रधानाचार्य रामकृत यादव पुत्र शिववचन यादव तथा उनका बेटा प्रदीप यादव पुत्र रामकृत यादव निवासीगण ग्राम जियापुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़ गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment