.

.
.

आजमगढ़ : बिलरियागंज में हुए बवाल के 14 अन्य आरोपितों पर भी घोषित होगा इनाम

उपद्रवियों की पहचान को घटना के समय बनाई गई वीडियो फुटेज की मदद ली जा रही है- एसपी ग्रामीण 

मुकदमे में तीन सभासद भी बने आरोपित, आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी है पुलिस 

आजमगढ़ : बिलरियागंज में हुए बवाल के आरोपितों पर और शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है। 14 उपद्रवियों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया जाएगा। पुलिस आरोपितों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिशें दे रही है। पुलिस ने 35 लोगों को नामजद एवं सैकड़ों अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह दो आरोपितों की गिरफ्तारी पर पहले ही 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर चुके हैं। पुलिस की पकड़ से 14 नामजद आरोपित दूर हैं। एसपी ग्रामीण एनपी सिंह ने कहा कि उपद्रवियों की पहचान को घटना के समय बनाई गई वीडियो फुटेज की मदद ली जा रही है। पुलिस टीमें कप्तानगंज, बिलरियागंज व रौनापार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी कर रहीं हैं। फरार 14 आरोपितों पर भी 20 से लेकर 35 हजार रुपये तक के इनाम घोषित करने की कवायद शुरू कर दी गई है। जल्द ही उन पर भी इनाम घोषित कर दिया जाएगा।
बिलरियागंज प्रकरण में 35 ज्ञात व सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ दर्ज मुकदमें में सभासद मोहम्मद शाह, मोहम्मद आसिफ उर्फ गुड्डू, मोहम्मद तारीक को भी पुलिस ने आरोपित बनाया है। पुलिस की इस कार्यवाही से लोगों में आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने कहा की आरोपित पहले से शांति कमेटी के सदस्य भी हैं। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment