रानी की सराय थाना क्षेत्र के सिरसाल गांव के पास का मामला , पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र के सिरसाल गांव के पास गुरुवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। युवक का बगल के ही गांव की युवती से प्रेम प्रपंच चलने की चर्चा भी रही । इधर पीड़ित परिवार ने युवती के परिजन पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के लूसा गांव निवासी मोहित सरोज (21) पुत्र दीपचंद टेंपो चलाता था। उसका कोटिला गांव में अक्सर अपने चचेरे भाई के घर आना-जाना होता था। वह बुधवार को भी कोटिला गांव गया था, लेकिन घर नहीं लौट सका। गुरुवार की सुबह कोटिला गांव से लगभग पांच सौ मीटर दूर सिरसाल गांव के नहर के निकट एक पेड़ से प्लास्टिक की रस्सी के सहारे उसका शव लटकता मिला। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो सन्न रह गए। भनक लगते ही इलाकाई पुलिस मौके पर जा पहुंची थी। हो-हल्ला मचा तो मृतक के परिजन भी मौके पर जा पहुंचे और शव को देखते ही दहाड़े मारकर रोने लगे। मोहित तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। मृतक के भाई ने कहा कि मोहित का एक युवती से प्रेम संबंध था। उन्होंने युवती के परिजनों पर भाई को मार डालने का आरोप लगाया। प्रभारी इंस्पेक्टर केशव प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment