.

.

.

.
.

आजमगढ़ :विद्यालयों में शौचालय निर्माण कार्य की योजनाओं का डीएम ने किया लोकार्पण

विभिन्न प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक स्कूलों में  गेल (इण्डिया) वाराणसी के सौजन्य से शौचालय निर्माण कार्य की 11 योजनाओं का हुआ लोकार्पण 

आजमगढ़ 23 जनवरी-- गेल (इण्डिया) वाराणसी के सौजन्य से शौचालय निर्माण कार्य की 11 योजनाओं का जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय हाइडिल सिधारी आजमगढ़ में लोकार्पण किया गया। उक्त 11 योजना की लागत 49.51 लाख रू0 है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि नगर पालिका परिषद आजमगढ़ में प्रा0वि0/पू0मा0वि0 हाइडिल आजमगढ़ हेतु 4.82 लाख, प्रा0वि0/पू0मा0वि0 एलवल/प्रा0 वि0 कन्या सीताराम, आजमगढ़ हेतु 4.82 लाख, प्रा0वि0 कन्या पाठशाला एलवल आजमगढ़ हेतु 4.82 लाख, प्रा0वि0/जू0हा0 स्कूल मातवरगंज आजमगढ़ हेतु 4.82 लाख, प्रा0वि0 गया सिंह आजमगढ़ हेतु 4.82 लाख, पू0मा0वि0 श्री गंगा राय सदावर्ती/क0जू0हा0 स्कूल पाण्डेय बाजार आजमगढ़ हेतु 4.82 लाख, प्रा0वि0 गुरूटोला आजमगढ़ हेतु 4.82 लाख, प्रा0वि0 बदरका आजमगढ़ हेतु 4.82 लाख, प्रा0वि0 बदरका आजमगढ़ हेतु 4.82 लाख, प्रा0वि0 नीबी आजमगढ़ हेतु 4.82 लाख तथा प्रा0वि0/पू0मा0वि0 नरौली आजमगढ़ (दिव्यांग शौचालय) हेतु 1.31 लाख रू0 के शौचालय निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय हाइडिल सिधारी आजमगढ़ के छात्र/छात्राओं का परिचय प्राप्त किया गया एवं वे भविष्य में पढ़कर क्या बनना चाहते हैं इसकी भी जानकारी प्राप्त की गयी।
इस अवसर पर अध्यापगण में प्राथमिक/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की विद्या चैधरी, मीरा सिंह, आयशा खातून, पल्लवी बरनवाल आदि उपस्थित रहीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment