प्रधानमंत्री की 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम के लिए निबंध लेखन में सफल हुए थे जिले के दो बच्चे
आजमगढ़। दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में जिले से चयनित दो बच्चों में से मात्र एक ही दिल्ली जायेगा। दूसरी छात्रा ने बीमारी की वजह से दिल्ली जा पाने ने इंकार कर दिया है। दिल्ली जा रहे छात्र प्रांजल पांडेय में कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है, वहीं उसके परिजन भी बेटे के चयन पर काफी खुश है। प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम 20 जनवरी को दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित है। इस कार्यक्रम के लिए जिले के दो छात्र नवोदय की जाकिया परवीन व केंद्रीय विद्यालय के प्रांजल पांडेय का चयन हुआ है। कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति लेने की जिम्मेदारी डीआईओएस को दी गई थी। दोनों बच्चों में सिर्फ प्रांजल पांडेय ने पीएम के कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए सहमति जतायी है। जाकिया परवीन बीमार होने के चलते पीएम के कार्यक्रम में नहीं प्रतिभाग करेंगी। प्रांजल पांडेय का कहना है कि पीएम से मिलने के मौक से वह काफी उत्साहित है। उसका कहना है कि महिला शिक्षा व सुरक्षा के मुद्दे पर वह पीएम से प्रश्न पुछेगा। प्रांजल के पिता शर्मानंद पांडेय राजनीति से जुड़े हुए है। वहीं माता संध्या पांडेय गृहणी है। बड़ी बहन प्राची पांडेय प्रयागराज विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कर रही है। पिता शर्मा नंद पांडेय का कहना है कि बेटे ने परीक्षा देकर पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर पाया है। यह हमारे परिवार के लिए ही नहीं बल्कि जिले के लिए गौरव की बात है। माता संध्या पांडेय ने भी बेटी की सफलता पर खुशी जतायी है। स्कूलों में होगा पीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
आगामी 20 जुलाई को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित है। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी विद्यालयों में किया जाना है। डीआईओएस डॉ. वीके शर्मा ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि टीवी अथवा लैपटाप पर इस कार्यक्रम बच्चों के समक्ष प्रसारण की व्यवस्था समय से पूर्व करा लें और बच्चों के समक्ष पीएम के कार्यक्रम का प्रसारण सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को 11 बजे से 1 बजे तक पीएम के कार्यक्रम का लाइव डीडी नेश्नल, डीडी न्यूज, डीडी इंडिया पर किया जायेगा। इसके अलावा यूट्यूब, माईजीओवी डाट इन आदि पर भी प्रसारण होगा। उन्होंने बताया कि इस लाइव प्रसारण में कक्षा छह और उससे ऊपर के छात्र-छात्रा मौजूद रहेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment