.

.
.

आजमगढ़ : खेत की बाड़ में दौड़ रहा था करेंट, युवक व गाय की मौत

रौनापार क्षेत्र के खैरघाट गांव की घटना,पीड़ित परिजनों ने खेत मालिक के खिलाफ दी तहरीर  

आजमगढ़ : जिले के रौनापार क्षेत्र के खैरघाट गांव में शनिवार तड़के एक गाय एवं उसके मालिक की मौत हो गई। किसान अपनी गाय को पकड़ने के लिए गया था। एक खेत को लोहे के तार से घेरा गया था, जिससे किसी तरह विद्युत् तार छू जाने से हादसा हुआ। हृदय विदारक घटना की भनक लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई। पशु चिकित्सक को बुलवाकर गाय का भी पोस्टमार्टम कराया गया।
खैराघाट के पतिराम पटेल ने अपने सब्जी के खेत को जानवरों से बचाने के लिए लोहे के तार से घेराबंदी कर रखी है। आरोप है कि उसने लोहे के तार में विद्युत दौड़ा दिया था। शनिवार की भोर में लगभग चार बजे गांव के ही सूरज विश्वकर्मा (35) पुत्र नगीना विश्वकर्मा की गाय रस्सी तोड़कर खेत की ओर पहुंच गई। गाय को पकड़ने पीछे से सूरज भी पतिराम के खेत के पास जा पहुंचा। खेत में घेराबंदी किए लोहे के तार के स्पर्श में आते ही दोनों को करेंट लग गया। झुलस जाने से बेजुबान एवं उसके मालिक दोनों की मौत हो गई। सूरज मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करते थे। वे कुछ दिन पूर्व मुंबई से अपने घर आए थे। सूरज छह भाई-बहन में सबसे बड़े थे। उनके दो पुत्र व एक पुत्री हैं। मौत की खबर से पत्नी शिवानी व मां गीता के करुण कंद्रन से ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। पशु चिकित्साधिकारी डा. एएन गुप्त ने मृत गाय का पोस्टमार्टम किया। पीड़ित परिवार ने पतिराम के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment