19 से 24 जनवरी 2020 तक पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के लिए निकली रैली
आजमगढ़ : जिला महिला अस्पताल में शनिवार को सीएमएस डा. अमिता अग्रवाल ने पल्स पोलियो रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शंकर जी मूर्ति, चौक, सब्जी मंडी, पुरानी कोतवाली, पहाड़पुर होते हुए हर्रा की चुंगी जिला अस्पताल में जाकर रैली एक सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। जिसमें मिशन अस्पताल की नर्स एवं विभिन्न नर्सिंग विद्यालयों की छात्राएं शामिल हुईं। कुल 6, 69,838 बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य है। सीएमएस ने बताया कि 19 से 24 जनवरी 2020 तक पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी, आशा आदि द्वारा डोर-टू-डोर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलिया की खुराक पिलाई जाएगी।अभियान की सफलता को 2402 बूथ बनाए गए हैं। घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 1187 टीमें, रेलवे स्टेशन व बस स्टेशनों पर बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने को 46 ट्रांजिट टीम, ईंट भट्ठों से लेकर घुमंतू जाति के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने को 31 मोबाइल टीम लगाई गई हैं। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डा. परवेज अख्तर सहित स्वास्थ्य विभाग के संबंधित कर्मचारी थे।
Blogger Comment
Facebook Comment