.

.
.

आजमगढ़ : हंगामें के बीच पुलिस सुरक्षा के बाद ही हो सका कोटेदार का चुनाव,कुछ ने किया बहिष्कार

काफी मशक्कत के बाद बीडीओ मुहम्मदपुर ने कराया असाढ़ा गांव में कोटेदार का चुनाव

नंदाव : आजमगढ़ : विकासखंड मोहम्मदपुर के अंतर्गत असाढ़ा गांव में सोमवार को कोटेदार के चुनाव को लेकर मतदान होना था पर सुबह से ग्रामीण हंगामा काट रहे थे जिस चलते कर्मचारियों को काफी असुविधा हो हो रही थी। फिर सरायमीर थाने की पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किए जाने के बाद बीडीओ मोहम्मदपुर संतोष गुप्ता द्वारा मतदान आधार कार्ड के जरिए 3:00 बजे शुरू किया गया जो कि देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान ग्रामीण हंगामा काटते रहे और अधिकारी समझाते रहे कुछ लोग मतदान का बहिष्कार भी किए लेकिन अधिकारियों ने किसी तरह से चुनाव कोटेदार का चुनाव कराने में सफलता प्राप्त किया। मतदान के बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें 4 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था और जिसमें पूजा पत्नी जितेंद्र 316 मत पाकर विजेता बानी। बता दें कि इस ग्राम सभा में तीन गांव आते हैं इसमें देवापुर, उवरसेपुर व असाढ़ा है। हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने कहा की हमें सूचना नहीं दी गई थी और हम अपने उम्मीदवार का प्रचार-प्रसार नहीं करवा पाए जिस के नाते उन्होंने मतदान का बहिष्कार किया और अधिकारियों को खूब कोसा। कई बार बहस की भी नौबत आ गई लेकिन पुलिस ने किसी तरह से मामले को काबू में किए रखा। इस दौरान बीडीओ मोहम्मदपुर संतोष गुप्ता ने बताया कि समय जरूर लगा लेकिन काम सही हुआ। बहुत दिनों से इस गांव में कोटे को लेकर विवाद चल रहा था। इस दौरान ग्राम सचिव सतीश सिंह अन्य कर्मचारी और भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment