मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के सभी स्कूल व कालेज 09 व 10 जनवरी को बंद हुए
आजमगढ: शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार की सुबह से शाम तक दिन चढ़ते ही होने लगी हल्की बारिश ने लोगो को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया। शहर समेत ग्रामीण इलाकों में सुबह से शाम तक हुई रिमझिम बारिश से जहां मौसम का रुख बदला दिया है,वही सर्द हवाओं से ठंडक का प्रकोप एक बार फिर बढ़ चला, लोग अपने अपने घरों में कैद नजर आए। सुबह का मौसम खराब होने की वजह से सामान्य जनजीवन एक बार फिर प्रभावित हुआ। वही स्कूल जाने वाले बच्चों को भी ठंड और बारिश का सामना करना पडा। आज के मौसम और आगे के पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के सभी स्कूल व कालेज 09 व 10 जनवरी को बंद कर दिए गएँ हैं ,शहर क्या ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर ठंड से निजात पाने के लिए अलाव की कोई व्यवस्था नहीं दिखी। वही रैन बसेरे पर भी अलाव की कोई व्यवस्था नहीं दिखी, जिससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है। सुबह अचानक मौसम ने करवट ली और देखते ही देखते बूंदाबांदी होने लगी जिससे ठंड एक बार फिर दस्तक दे गई, वही ठंढ़ से ठिठुरे हुए लोगों का कहना है कि हम लोग इधर उधर से लकड़ियां इकट्ठा करके अलाव का व्यवस्था कर रहे हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment