.

.
.

आजमगढ़: नेता जी सुभाष के तीन अमर सूत्रों की स्मृति में संगठन 'प्रयास' ने किया 03 वृक्षों का रोपण


आजाद हिन्द फ़ौज के प्रभाव से विवश हो ब्रिटिश संसद को भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम पारित करना पड़ा- रणजीत सिंह, अध्यक्ष , प्रयास 

आजमगढ़: सामाजिक संगठन प्रयास ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती नगर के कलेक्ट्रेट स्थित नेकी के बाक्स के समीप मनाया । जहां प्रयास संगठन द्वारा नेता जी के चित्र के समक्ष पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया किया गया। इसके बाद तीन वृक्षों का रोपण किया गया।
इस मौके पर प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के प्रखर सूर्य नेता जी के आह्वान पर द्वितीय विश्व युद्ध से लौटे 25 लाख भारतीय सैनिक उनके आह्वान पर आजाद हिन्द फौज से जुड़ने लगे। जिससे ब्रिटानी सरकार 1857 से भी बड़ा गदर छिड़ने का अंदेशा हो गया और विवश होकर ब्रिटिश संसद को भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम पारित करना पड़ा। ऐसे क्रांतिकारी की याद में नगर के जीजीआईसी द्वार पर आजाद हिन्द फौज, अमर घोष जयहिन्द, तुम मुझे खून को मैं तुम्हे आजादी दूंगा की स्मृति में तीन पौधे (मौलीश्री के एक व आम के दो) रोपित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह, इंजी सुनील यादव, अभिषेक सिंह नीरज, अंगद कुमार साहनी, नीरज कुमार प्रजापति, शम्भू दयाल सोनकर, मनीष, अतुल, हरिश्चन्द्र, सुरेन्द्र सिंह, विजय प्रकाश सिंह, विपिन पाठक, प्रिंस सिंह, राजाराम यादव, गोवर्धन आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment